राज्य पुरस्कार से सम्मानित दो शिक्षकों सहित 19अध्यापकों को नहीं मिला अवशेष वेतन
राज्य पुरस्कार से सम्मानित दो शिक्षकों सहित 19अध्यापकों को नहीं मिला अवशेष वेतन
प्रयागराज। बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत दो राज्य पुरस्कार से सम्मानित सहित 19 अवकाश प्राप्त अध्यापकों को अवशेष महंगाई का भुगतान विभाग द्वारा 14 वर्ष बाद भी नहीं किया गया है। विभागीय अधिकारियो एवं कर्मचारी के इस गैर जिम्मेदाराना रवैया के चलते अवकाश प्राप्त शिक्षक अपनी बकाया राशि भुगतान के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। अधिकारियो के मनमानी रवैये से अजिज सेवानिवृत शिक्षको ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ-साथ जिलाधिकारी प्रयागराज, मंडल आयुक्त प्रयागराज, एवं मुख्यमंत्री को प्रत्यावेदन भेज कर अवशेष धनराशि का भुगतान कराए जाने की मांग की है । बावजूद इसके उनका भुगतान विभाग द्वारा नहीं किया जा रहा है।क्षेत्र के चौर बडेरा गांव निवासी गोपी कृष्ण त्रिपाठी बेसिक शिक्षा विभाग में बहादुरपुर विकासखंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोती नगर से 2012 में सेवानिवृत हुए थे। इसी साल गोपीकृष्ण के साथ इसी ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत 18 शिक्षक भी सेवानिवृत हुए थे। त्रिपाठी का कहना है कि जनवरी 2009 से मई 2009, जुलाई 2009 से दिसंबर 2009, जनवरी 2010 से जुलाई 2010 एवं जुलाई 2010 से जनवरी 2010 तक के कार्यकाल में बढ़ी हुई अवशेष महंगाई का भुगतान विभाग द्वारा उन्हें नहीं किया गया है। जिसके लिए कई बार इसकी शिकायत विभाग के उच्च अधिकारियों से की गई लेकिन अभी तक भुगतान न होने से सभी सेवानिवृत शिक्षक आहत एवं परेशान है। सेवानिवृत 19 शिक्षकों में दो शिक्षक राज्य पुरस्कार से भी सम्मानित किए गए हैं। विभाग के इस उदासीन रवैया के चलते सेवानिवृत्ति शिक्षकों को दर-दर भटकना पड़ रहा है।