November 23, 2024

संगम में डूब रहे दो युवकों को बाढ़ राहत दल के जवानों ने बचाया

0

संगम में डूब रहे दो युवकों को बाढ़ राहत दल के जवानों ने बचाया

प्रयागराज संगम नोज में दो युवक गंगा यमुना सरस्वती अदृश्य नदी में शुक्रवार शाम लगभग 6:00 बजे स्नान कर रहे थे। तभी अचानक दोनों डूबने लगे। वहां पर मौजूद 42 वीं वाहिनी पीएसी के बाढ़ राहत दल के जवानों ने आनन फानन दोनों युवकों को गहरे पानी से अपनी जान जोखिम में डालकर बाढ़ दल नायक मिथिलेश कुमार राय के नेतृत्व में बचाया। इतना ही नहीं एक युवक जो गंभीर रूप से उसके शरीर के अंदर पानी समा गया था। जवानों ने जीवन प्रणाली कर उसकी जान को बचाते हुए अस्पताल में दाखिल भी कराया है। दोनों युवकों की जान बचाने पर संगम नोज पर हजारों लोग मौजूद थे।दलनायक मिथिलेश कुमार राय के नेतृत्व में टीम बाढ़ राहत दल पीएसी 42 वीं वाहिनी के जवानों के द्वारा किए गए कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा भी किया। बता दें कि बी’ दल (बाढ़ राहत दल) 42वीं वाहिनी पीएसी नैनी प्रयागराज की ड्यूटी प्रतिदिन की भांति इन दिनो संगम नोज घाट पर लगी हुई। दिनांक 01/11/2024 को समय लगभग 1800 बजे दो युवक संगम नोज पर गंगा जी में स्नान कर रहे थे की अचानक गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने लगे। दलनायक मिथिलेश कुमार राय के नेतृत्व में गठित टीम
ड्यूटी पर मौजुद पाली प्रभारी पीसी विशाल मिश्रा के निर्देशन में आरक्षी मिथिलेश कुमार व आरक्षी अजय सरोज मय जीवनरक्षक उपकरण के माध्यम से डूबते हुए दोनों व्यक्ति को बचाया गया। दोनों लोगों को एंबुलेंस के जरिए स्वरूप रानी अस्पताल के लिए रवाना किया गया। अचेतावस्था व्यक्ति का नाम अजय उम्र लगभग 35 वर्ष और मनोज उम्र लगभग 38 वर्ष पता जयंतीपुर सुलेमसराय प्रयागराज बताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे