उजाड़े गये फुटपाथ दुकानदारो ने नगर निगम में किया प्रदर्शन
उजाड़े गये फुटपाथ दुकानदारो ने नगर निगम में किया प्रदर्शन
किसके आदेश व निर्देश पर पीएम स्वनिधी लाभार्थीयो को उजाड़ा रवि शंकर द्विवेदी
सहायक नगर आयुक्त अमरीश बिंद ने मौके स्थल का निरीक्षण किया
प्रयागराज आजाद स्ट्रीट वेन्डर युनियन ने प्रदेश महामंत्री रवि शंकर दिवेदी पार्षद भोला तिवारी के साथ ट्रैफिक चौराहे के फुटपाथ ठेला व्यापारियो ने नगर निगम में किया जोरदार प्रदर्शन हाथों में प्रधानमंत्री का बोर्ड लिये हमे हमारा अधिकार चाहिए नहीं किसी से भीख के नारे लगाये ।
दिनांक 18 अक्टूबर को बर्बतापूर्वक ट्रैफिक पुलिस नगर निगम अतिक्रमण टीम ने ट्रैफिक चौराहे के फुटपाथ दुकानदारो को प्रताड़ित व निष्काशित किया। पथ विक्रेता (आजीविका संरक्षण सामाजिक सुरक्षा का अधिकार ) केंद्रीय कानून 2014 / उ०प्र० 2017 रूल्स स्कीम मा० सुप्रीम कोर्ट मा० हाईकोर्ट एव प्रमुख सचिव के आदेशों का उल्लंघन कर पीएम स्वनिधी लाभार्थीयो के ठेले किसके आदेश निर्देश पर तोड़े गये । सहायक नगर आयुक्त अमरीश बिन्द ने ज्ञापन लिया सभी पीड़ित दुकानदारो को भरोसा दिया उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषी निकाय कर्मियो के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
आजाद स्ट्रीट वेन्डर वेलफेयर युनियन का प्रतिनिधी मण्डल ट्रैफिक के एडिशनल डीसीपी कुलदीप सिंह से मिला टी आई अमित कुमार सहित 40 से 30 ट्रैफिक कर्मियो ने लाठी डंडो से मारा पीटा गाली गाली गलौज की की लिखित शिकायत की विडियो भी देखा उनहोने भी जांच करा कर दोषियो के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही का भरोसा दिया । सोमवार को पुलिस कमिश्नर व नगर आयुक्त से मिलेगा अगर पटरी दुकानदारो को ऩ्याय नहीं मिला मुआवजा नहीं मिला तो मा० हाइकोर्ट जाने की तैयारी कर ली पीड़ित दुकानदारो ने इस दौरान सुनील जयसवाल अर्पित पटेल रंजीत दास अरविंद यादव कुसुम मिश्रा आशुतोष तिवारी राजकुमार मिश्रा सहित सैकड़ो पटरी दुकानदार मौजूद रहे।