पार्षद द्वारा नगर निगम में गलत रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया, क्षेत्र के लोगो मे रोष
पार्षद द्वारा नगर निगम में गलत रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया, क्षेत्र के लोगो मे रोष
प्रयागराज। वार्ड 91 पूरा मनोहरदास क्षेत्र में पिछले दिनों नाला सफाई के नाम पर ठेकेदारों द्वारा केवल खानापूर्ति कर भ्रष्टाचार किये जाने के बाद जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से मेरी शिकायत पर क्षेत्रीय पार्षद द्वारा लिखित झूठी रिपोर्ट बनाकर दी गई! साथ ही क्षेत्रीय लोगों के नाम से फर्जी हस्ताक्षर सफाई हवलदार द्वारा बनाए गए,जब इस मामले की जानकारी क्षेत्रवासियों को हूई तब उक्त हवलदार से पूछताछ करने पर हवलदार द्वारा झड़प भी किया गया और शिकायत उच्च अधिकारियों से करने की बात पर एक नई झूठी रिपोर्ट जनकार्य विभाग के द्वारा बनवाकर लगाई गई है! जबकि नाला सफाई के नाम पर खानापूर्ति के बाद क्षेत्र वासियों को समस्या से परेशानी भी हो रही है और बारिश के दिनों में सड़कों पर नाले का पानी और गंदगी भरी रहती है! हर तरफ जलभराव होता है! अब इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी प्रयागराज से मिलकर किया जाएगा!