November 21, 2024

बरसात में डूबा नैनी गांव छिवकी स्टेशन रोड घरों में घुसा बरसाती पानी मुश्किलें बढ़ीं

0

बरसात में डूबा नैनी गांव छिवकी स्टेशन रोड घरों में घुसा बरसाती पानी मुश्किलें बढ़ीं


प्रयागराज। क्षेत्र के नैनी गांव- छिवकी स्टेशन रोड मंगलवार को जमकर हुई बारिश में डूब गया। नाला ना बन होने से बारिश का पानी लोगों के घरों में प्रवेश कर गया। हालात मुश्किलों वाले हो गए और लोग घुटनों तक पानी में आवागमन करते रहे। गौरतलब है कि छिवकी स्टेशन के विस्तार और सौंदर्यीकरण के साथ स्टेशन से लेकर बैजनाथ कंपनी तक चौड़ी और पक्की सड़क का निर्माण कराया गया था। लेकिन निकासी के लिए नाले का निर्माण नहीं किया गया। जिसकी वजह से बारिश के सीजन में यह सड़क जलभराव से बदहाल हो गई। वर्तमान में नैनी गांव-छिवकी स्टेशन मार्ग पर कई जगहों पर भारी गड्ढे हो गए हैं और जल भराव के चलते वाहनों के साथ या पैदल चलकर आना-जाना मुश्किल है। नैनी गांव के लोगों ने बताया कि जब यह चौड़ी सड़क बनाई गई तो निकासी की व्यवस्था को अनदेखा कर दिया गया। सड़क किनारे घरों के आगे छोटी एवं कम गहरी नाली बनाई गई जो भारी बारिश में भरकर ओवरफ्लो होने लगती है। सड़क पूरी तरह से पानी में डूबी रहती है। मंगलवार को यह दृश्य देखकर वहां रहने वालों ने अपने मोबाइल कैमरे से कैप्चर कर सोशल प्लेटफार्म पर वायरल कर दिया ताकि स्थानीय अखबारों और चैनलों के माध्यम से प्रशासन तक उनकी समस्या पहुंचाई जा सके। लोगों का कहना है कि जब से सड़क चौड़ी बनाई गई है तब से यह समस्या गहराती जा रही है। लिखित और मौखिक रूप से कई बार लोगों ने स्थानीय पार्षद महापौर विधायक जिलाधिकारी नगर निगम आयुक्त को समस्या से अवगत कराया है। फिर भी अभी तक सुनवाई नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे