January 15, 2025

कांग्रेस ने तेज की फूलपुर उपचुनाव की तैयारी, राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी ने पार्टी नेताओं के साथ की बैठक

0

 

कांग्रेस ने तेज की फूलपुर उपचुनाव की तैयारी, राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी ने पार्टी नेताओं के साथ की बैठक

प्रयागराज: यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनावी कार्यक्रम का ऐलान अभी नहीं हुआ है लेकिन इसे लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ गई है। लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन ने फूलपुर उपचुनाव में दम दिखाने के लिए कमर कस ली है। कांग्रेस में उम्मीदवारों के नाम पर मंथन हो रहा है। फूलपुर में उपचुनाव की तैयारियों को लेकर ब्रस्पतिवार को राष्ट्रीय सचिव व पूर्वी जोन के प्रभारी राजेश तिवारी ने जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और नेताओं के साथ झूंसी स्थित गेस्ट हाउस में बड़ी बैठक की। इस दौरान जिले की फूलपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजेश तिवारी ने टिकट आवेदकों, ब्लॉक, न्याय पंचायत अध्यक्षों से राय शुमारी की। राष्ट्रीय सचिव ने सभी पदाधिकारियों को उपचुनाव में जुटने के साथ ही संबंधित क्षेत्रों में सक्रिय रहने को कहा है। उन्होंने बूथवार कमियों को चिह्नित कर गांव-गांव, घर-घर पहुंचने का कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है। इस दौरान राजेश तिवारी ने कहा की जिले और शहर कमेटी के संगठन विस्तार पर भी चर्चा कर जल्द पुनर्गठन का कार्य किया जायेगा। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने सभी को एकजुट होकर उपचुनाव में जुट जाने का आवाहन किया।

बैठक में: सुरेश यादव, मनीष मिश्रा, मुकुंद तिवारी, विवेकानंद पाठक, हरिकेश त्रिपाठी, हसीब अहमद, किशोर वार्ष्णेय, तलत अजीम, मनोज पासी, रईस अहमद, लल्लू मास्टर, सुनील यादव, छोटेलाल पटेल, दिनेश भारतीय, सुनील पाण्डेय, राजेंद्र धुरिया, राजेश्वरी पटेल, ओमप्रकाश बिंद, मो० हसीन, तबरेज अहमद, मुलायम विद्रोही, कार्तिकेय पाण्डेय, मुबारक अली, संदीप रंजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *