January 2, 2025

जखनियां की खराब सड़कों सहित कई मांगों को लेकर सपा ने एसडीएम को सौंपा पत्रक, भुड़कुड़ा पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप

0

जखनियां की खराब सड़कों सहित कई मांगों को लेकर सपा ने एसडीएम को सौंपा पत्रक, भुड़कुड़ा पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप

जखनियां। स्थानीय कस्बे की खराब सड़कों के साथ ही क्षेत्र की अन्य कई प्रमुख समस्याओं को लेकर सपा का प्रतिनिधिमंडल पूर्व विधायक त्रिवेणी राम के नेतृत्व में एसडीएम से मिला और उन्हें 7 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। इस दौरान पत्रक देकर उन्होंने मनिहारी मुख्य मार्ग से ग्राम्य न्यायालय होते हुए फद्दूपुर तक सड़क के निर्माण व चौड़ीकरण की मांग की। साथ ही अलीपुर मंदरा से परसूपुर गांव तक आरसीसी सड़क व नाले के कार्य, ग्रामीण अंचलों में क्षतिग्रस्त सड़कों की तत्काल मरम्मत कराने, विद्युत विभाग द्वारा बिजली की कटौती को कम करने व उपयोग से अधिक बिजली बिल आने की शिकायत करते हुए निस्तारण की मांग की। भुड़कुड़ा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत किया कि भुड़कुड़ा कोतवाली में फरियाद लेकर जाने वाले गरीब पीड़ितों को ही परेशान किया जाता है। कहा कि जनप्रतिनिधियों के साथ प्रभारी निरीक्षक द्वारा उदासीनता का परिचय दिया जा रहा है। सीएचसी में कुशल डॉक्टरों की कमी को दूर करने व पशु अस्पताल में जल जमाव की समस्या का निदान करने आदि की मांग करते हुए 7 सूत्रीय पत्रक सौंपा। जिस पर उपजिलाधिकारी कमलेश सिंह ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को देखते हुए संबंधित विभागों से बात की जाएगी और उनका जल्द से जल्द निस्तारण कराया जाएगा। इस मौके पर विस अध्यक्ष अवधेश यादव राजू, वजीर भारती, रामलक्षण कुशवाहा, जितेंद्र यादव, गरीब राम, अच्छेलाल यादव, पलटन राम, लल्लन राम, पिंटू, संदीप कुमार आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे