January 15, 2025

प्रिंसिपल को महिलाओं ने पीटा, 4 साल की छात्रा से कर रहा था कमरे में गलत हरकत

0

प्रिंसिपल को महिलाओं ने पीटा, 4 साल की छात्रा से कर रहा था कमरे में गलत हरकत

प्रयागराज प्रिंसिपल को महिलाओं ने पीटा पुलिस ने गिरफ्तार किया बीएसए ने सस्पेंड किया सरकारी स्कूल में प्रधानाध्यापक ने शर्मसार करने वाली हरकत कर दी। कक्षा चार की अनुसूचित जाति की छात्रा को नाखून काटने के बहाने अपने कक्ष में बुलाकर छेड़खानी की।छात्रा ने घर जाकर परिजनों को गलत हरकत के बारे में बताया तो बड़ी संख्या में महिलाएं स्कूल पहुंच गईं। प्रधानाध्यापक की जमकर पिटाई की। सूचना पर पुलिस ने स्कूल पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि छात्रा की मां की तहरीर पर शिक्षक के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी ने बताया कि प्रधानाध्यापक को निलंबित कर जांच बैठा दी है। मवाना निवासी महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी बेटी एक सरकारी स्कूल में कक्षा चार में पढ़ती है। स्कूल के प्रधानाध्यापक जमाल कामिल ने नाखून काटने के बहाने उनकी बेटी को कक्ष में बुलाया। पैर पर हाथ लगाकर गलत हरकत करने लगा। आरोपी दरवाजा बंद करने गया तो बच्ची डरकर वहां से भाग निकली। रोते हुए परिजनों को गलत हरकत की जानकारी दी।
गुस्साए परिजन और महिलाएं स्कूल पहुंच गए। जमाल कामिल को पकड़कर जमकर पिटाई की। सीओ मवाना सौरभ सिंह ने बताया कि प्रधानाध्यापक जमाल कामिल के खिलाफ छेड़खानी और पॉक्सो अधिनियम के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। बच्ची का मेडिकल परीक्षा कराया गया है। बच्ची के बयान लिए जा रहे हैं।आरोपी प्रधानाध्यापक जमाल ने स्कूल में पेड़ कटवा दिए थे। बच्चों को टहनी उठाने के काम में लगा दिया था। इस दौरान बच्चों पर ततैयों ने हमला कर दिया था। कई बच्चे जख्मी हो गए थे। इस मामले में जमाल को निलंबित कर दिया गया था। दिसंबर 2023 में वह बहाल हो गया था। बच्ची की मां का आरोप है कि जब छात्रा के बताने पर वह स्कूल में जानकारी करने पहुंची तो जमाल ने उसे स्केल मारा। जातिसूचक शब्द कहे। इसके बाद दूसरी महिलाएं पहुंचीं तो वह मेज के नीचे घुस गया। महिलाओं ने उसकी जमकर पिटाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *