November 22, 2024

खंडिया कोल माइंस से अनपरा पावर प्लांट के लिए कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी के इंजन समेत दो बोगियां हुई डी रेल

0

खंडिया कोल माइंस से अनपरा पावर प्लांट के लिए कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी के इंजन समेत दो बोगियां हुई डी रेल

खंडिया कोल माइंस से अनपरा पावर प्लांट के लिए कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी के इंजन समेत दो बोगियां हुई डी रेल

 

सोनभद्र जिले के शक्तिनगर थाना अंतर्गत एनसीएल खड़िया परियोजना से अनपरा पावर प्लांट के लिए कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी कृष्णशीला रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर इंजन समेत कोयले से भरी दो बोगियां डी रेल होकर पलट गई। जिसके बाद रेलवे प्रशाशन में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अनपरा पावर प्लांट के संबंधित अधिकारी राहत बचाव कार्य में जुट गए।

वही रेलवे अधिकारियों ने बीते दिनों हुई बारिश का बहाना करते हुए मिट्टी खिसकने की बात की, लेकिन जिस तरीके से ये घटना हुई है तो साफ तौर पर ट्रैक के मेंटिनेश में लापरवाही होना लग रहा है।

बता दे की टैक की रेगुलर मेंटीनेश होना बताया जा रहा है लेकिन जिस प्रकार से रेल डी रेल होकर पलट गई है और पटरियों के लॉक उखड़कर टैक वाली पत्थर बाहर आ गई है जिसमे साफ तौर पर ट्रैक के मैंटीनेश में लापरवाही होना लग रहा है।

वही मामले में पॉवर प्लांट अनपरा के अधीक्षण अभियंता द्वारा बताया गया सुबह तकरीबन 11 बजे सुबह एनसीएल खड़िया परियोजना से कोयला लेकर अनपरा पावर प्लांट के लिए जाने वाली मालगाड़ी दो इंजन समेत दो बोगियां पटरी से उतर कर दो बोगियां पलट गई है जो तकरीबन कल यानी 24 घंटे में रेल लाईन दुरुस्त करने की बात कही है अल्टरनेट लाइन होने की वजह से कोयले की आपूर्ति बरकरार होने की बात कही गई।

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट मनोज सिंह राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे