January 15, 2025

अंधेर नगरी चौपट राजा यह कहावत शायद सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज, भनवापुर,बढ़नी,मिठवल खेसरहा,इटवा खुनियांव और नौगढ़ ब्लॉक के लिए इस समय सटीक बैठ रहा है

0

 

अंधेर नगरी चौपट राजा यह कहावत शायद सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज, भनवापुर,बढ़नी,मिठवल खेसरहा,इटवा खुनियांव और नौगढ़ ब्लॉक के लिए इस समय सटीक बैठ रहा है।

 

यह हम नहीं कह रहे हैं यह मनरेगा साइडों पर हो रहे काम और जियो टैग फोटो का उदाहरण है ।

आज जब पूरे जिले में सुबह से ही बारिश हो रही है तो इन 8 ब्लॉको में एक अनोखा दृश्य देखने को मिल रहा है।

मनरेगा को लेकर आजकल डुमरियागंज, भनवापुर, खेसरहा,मिठवल,इटवा, खुनियांव, बढ़नी ब्लॉक बन चुका है ।

भ्रष्टाचार का केंद्र, क्योंकि आज सुबह से बारिश हो रही लेकिन मनरेगा साइडो पर आज मनरेगा में काम जारी है फोटो पुराना लगाकर ।

आखिर जो भी जिम्मेदार अधिकारी हैं उनकी मिली भगत और ग्राम विकास अधिकारी, व ग्राम सचिव और ग्राम प्रधान की मिली भगत से होता है।

सारा खेल और सरकारी धन का किया जाता है बंदर बाट ।

सिद्धार्थनगर के 8 ब्लॉक अंतर्गत 94 काम,507मास्टर रोल और 4607 मजदूरों का आज फर्जी हाजिरी लगाये है। जहां पर मनरेगा का काम है जारी।

सवाल बड़ा की आखिर ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों कर्मचारियों के ऊपर कब कार्यवाही जिम्मेदार अधिकारी करेंगे ।

अब देखने वाली बात होगा कि नवागत जिलाधिकारी ऐसे लापरवाह अधिकारियों के ऊपर क्या कार्रवाई करते हैं जो जिले के भ्रष्ट कर्मचारियों के लिए मिसाल बने।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *