खजुराहो के सौंदर्यकरण में आने वाली हर बधाओ को दूर किया जाएगा – विधायक अरविंद पटेरिया
खजुराहो के सौंदर्यकरण में आने वाली हर बधाओ को दूर किया जाएगा – विधायक अरविंद पटेरिया
खजुराहो के तालाब को मूल स्वरूप में लाने का प्रयास – जिला कलेक्टर संदीप जी आर
पर्यटन नगरी खजुराहो के पुरानी बस्ती स्थित चंदेल कालीन ननोरा तालाब के सौंदर्यकरण में आ रही विभिन्न बधाओ को देखते हुए आज राजनगर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक अरविंद पटेरिया एवं जिला कलेक्टर संदीप जी आर पहुंचे और निरीक्षण करके आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किये ।
अमृत योजना के तहत खजुराहो के ननोरा तालाब का कायाकल्प किया जा रहा है जिसके तहत नगर परिषद के अध्यक्ष अरुण कुमार (पप्पू) अवस्थी एवं सीएमओ बसंत चतुर्वेदी के प्रयासों से लगातार तालाब में उत्खनन कार्य करके गहरीकरण किया जा रहा है एवं चारों तरफ से बंधान बनाकर स्ट्रीट लाइट, पाथ- वे सहित विभिन्न सुविधाओं को प्रदान कर पर्यटन की दृष्टिकोण से आकर्षण प्रदान करने का कार्य नगर परिषद खजुराहो के द्वारा किया जा रहा है ।
राजनगर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक अरविंद पटेरिया आज मौका स्थल पर पहुंचे जिन्होंने यहां निरीक्षण करते हुए कुछ जरूरी दिशा निर्देश भी प्रदान किये, साथ ही आपने कहा कि खजुराहो की सौंदर्यकरण में आने वाली हर बधाओ को दूर किया जाएगा खासतौर से खजुराहो के ननौरा तालाब में अतिक्रमण सहित कई और अन्य समस्याएं जो आ रही हैं जिसके तहत कार्य में लगातार बाधा उत्पन्न हो रही थी इस संदर्भ में आपने स्पष्ट तौर पर कहा कि किसी भी तरह की कोई लापरवाही एवं ज्यादती सहन नहीं की जाएगी एवं जो भी तत्व बाधक बनेंगे उनका सामना करते हुए हमें खजुराहो का सौंदर्य करण हो तालाब का विस्तार हो, लोगों को सुविधा मिले इसको मद्देनजर रखते हुए खजुराहो का विकास करना है, आपने कहा स्थानीय जनों की जन भावनाओं का ख्याल रखते हुए एवं पानी की महत्वता को समझते हुए खजुराहो के इस अति प्राचीन ननोरा तालाब को गहरीकरण करके इसे सुंदर बनाया जाएगा ।
जिला कलेक्टर संदीप जी आर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा की खजुराहो के ननौरा तालाब के मूल स्वरूप को हम लाने का प्रयास करेंगे एवं चंदेल कालीन इस ऐतिहासिक तालाब की महत्ता को समझते हुए इसका विस्तार किया जाएगा, आपने कहा की यही स्थानीय जनों की भी सोच है तथा इसमें आने वाली सभी बाधाओं को लीगल तरीके से दूर किया जाएगा ।
इस अवसर पर नगर परिषद के अध्यक्ष अरुण कुमार (पप्पू) अवस्थी, प्रभारी तहसीलदार धीरज गौतम , सीएमओ बसंत चतुर्वेदी, सदर पटवारी राममिलन पाल, पार्षद गौरव सिंह बघेल सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे ।
उदय नरायण अवस्थी पत्रकार