November 22, 2024

युवती ने जज को सेक्स जाल में फंसाया फिर ऐंठे लाखों रुपए

0

युवती ने जज को सेक्स जाल में फंसाया फिर ऐंठे लाखों रुपए

अजमेर। 30 साल के जज को LDC युवती के हनी ट्रैप में फंसाने का मामला सामने आया है। जज का आरोप है कि युवती ने उससे जबरन फिजिकल रिलेशन बनाए और अश्लील वीडियो और फाेटो ले लिए। अब ब्लैकमेल कर जयपुर में फ्लैट दिलाने के नाम पर 50 लाख रुपए की डिमांड कर रही है। परेशान जज ने अजमेर के सिविल लाइंस थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार जज अजमेर में तैनात हैं और युवती गंगानगर जिले में LDC है। रविवार शाम जज ने युवती समेत 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। राजस्थान के अजमेर सिविल लाइन थाने में एक जज ने एक युवती पर हनी ट्रैप में उसे फंसाने का मामला दर्ज करवाया है। जज का आरोप है कि युवती ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और अश्लील वीडियो और फोटो ले लिए। इसके आधार पर वह उसे ब्लैकमेल कर 50 लाख रुपये की डिमांड कर रही है। साथ ही जज का आरोप है कि युवती उसके भाई को राजस्थान लोक सेवा आयोग की एईएन परीक्षा के साक्षात्कार में पास करवाने के लिए सिफारिश करने का भी दबाव बना रही है। इस मामले को लेकर सिविल लाइन थाना प्रभारी छोटेलाल ने बताया कि ब्लैकमेल कर रुपये हड़पने, जान से मारने की धमकी देने समेत कई आरोप में युवती समेत 7 लोगों के खिलाफ जज ने मुकदमा दर्ज करवाया है। मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित जज ने अपनी रिपोर्ट में पुलिस को बताया कि युवती ने 2024 में अपने भाई को राजस्थान लोक सेवा आयोग के एईएन के लिए साक्षात्कार में सिफारिश करके पास करने का भी दबाव बनाया। साथ ही साक्षात्कार में यदि पैसा देना पड़े तो वह पैसे भी भरने के लिए कहा। पीड़ित जज ने पुलिस को यह भी बताया कि कोर्ट में होने के दौरान युवती अश्लील वीडियो और फोटो भेज कर मानसिक रूप से उसे प्रताड़ित करती थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि युवती अपने मतलब के मैसेज रखती थी, लेकिन धमकी वाले मैसेज वह तुरंत डिलीट कर देती थी। पीड़ित जज ने पुलिस को बताया कि पिता की फैक्ट्री के लिए युवती ने उससे 80 हजार लिए थे। जयपुर में फ्लैट दिलाने के लिए वह 50 लाख रुपये की डिमांड कर रही थी। 2019 में जब वह राजस्थान ज्यूडिशियरी सर्विस ( RJS) की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान एक युवती ने फोन पर संपर्क किया। युवती ने खुद को भी RJS की तैयारी करना बताया और नोट्स लेने के बहाने रूम पर आ गई। एग्जाम में पास होने के बाद वह इंटरव्यू की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान युवती रूम पर आ गई। वह फिजिकल रिलेशन बनाने का दबाव बनाने लगी। कहा- अगर मेरी बात नहीं मानी तो चिल्लाकर लोगों को इकट्ठा कर लूंगी। इसी दौरान युवती ने अपने मोबाइल से कई अश्लील फोटो भी ले लिए। इसके बाद वह ब्लैकमेल करने लगी। युवती ने उसी दिन शाम को कॉल कर कहा- अगर तेरा RJS में चयन हो गया और तूने मुझसे शादी नहीं की तो रेप का केस लगा दूंगी। इसके बाद रोज रुपए की डिमांड करने लगी और धमकी देती रही। जज ने आरोप लगाया है कि युवती- ब्रांडेड कपड़े, महंगे मोबाइल, मेकअप और रूम रेंट के नाम पर रुपए लेती रही। इसके बाद युवती ने अपने जीजा से भी बात करवाई और शादी का दबाव बनाया। आरोप लगाया कि युवती का उससे शादी करने का मकसद उसकी प्रॉपर्टी हड़पना है। वह उनकी हत्या करना चाहती है। जज ने आरोप लगाया कि 2021 में दिवाली तक वह 3 लाख 50 रुपए से ज्यादा ले चुकी थी। वह चैट और कॉल की रिकॉर्डिंग सेव रखती थी। इसी के आधार पर आगे अपने परिवार के साथ मिलकर ब्लैकमेल करने लगी। युवती ने जज को पेपरलीक गिरोह से जान पहचान होने की धमकी दी। कहा- उनको बोलकर तुझे और तेरे परिवार वालों को मरवा दूंगी। उनके हाथ-पैर तुड़वा दूंगी। जज ने आरोप लगाया कि 2024 में युवती के भाई का RPSC में AEN के लिए इंटरव्यू था। इसी दौरान युवती ने मानसिक दबाव बनाया कि सिफारिश करके भाई को इस इंटरव्यू में पास कराओ, या फिर रुपए का बंदोबस्त करो, ताकि इंटरव्यू के लिए यदि रुपए की डिमांड होती है तो वह देने होंगे। रिपोर्ट में बताया गया कि इसके बाद जज ने कहा- मेरी अभी पोस्टिंग हुई है, मेरी कोई जानकारी नहीं है। जज ने रिपोर्ट में बताया है कि जब वह कोर्ट में होते, तब युवती उन्हें अश्लील मैसेज करती, वीडियो भेजती और धमकी देती थी। ऐसे में वह मानसिक रूप से प्रताड़ित होते रहे। युवती अपने फेवर के मैसेज तो चैट में रखती लेकिन, धमकी वाले मैसेज को डिलीट कर देती। युवती ने पिता की फैक्ट्री में लगाने के लिए 80 हजार रुपए भी लिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे