November 22, 2024

गंगा दशहरा पर कल मां गंगा को चढ़ेगी 1100 मीटर लंबी चुनरी लगेगा 56 भोग, होगी विशेष पूजा

0

गंगा दशहरा पर कल मां गंगा को चढ़ेगी 1100 मीटर लंबी चुनरी लगेगा 56 भोग, होगी विशेष पूजा

 


वाराणसी गंगा दशहरा पर 16 जून को पंच महायोग बन रहा है। ऐसे में कल लाखों की संख्या में श्रद्धालु काशी में गंगा में आस्था की डुबकी लगाएंगे। मां गंगा का दर्शन-पूजन कर फल की कामना करेंगे। मां गंगा को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा। वहीं 1100 मीटर लंबी चुनरी चढ़ाई जाएगी। ऐसी मान्यता है कि ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्ष गंगा दशहरा के दिन ही भगवान शंकर की जटा से निकलकर वृषभ लग्न में मां गंगा धरती पर अवतरित हुई थीं। इस दिन गंगा के पूजन-अर्चन का विशेष महत्व होता है। गंगा स्नान और पूजन से कोटि पुण्य का फल मिलता है। ऐसे में काशी में मां गंगा के पूजन की विशेष तैयारी है। काशी के सभी घाटों पर गंगा का षोडशोपचार पूजन होगा। दशाश्वमेध, अस्सी और पंचगंगा घाट पर विशेष पूजन किया जाएगा। श्रद्धालु भोर में ही गंगा स्नान और पूजन करेंगे। संस्थाओं की ओर से भी पूजन-अर्चन और विविध आयोजन किए जाएंगे। गंगोत्री सेवा समिति, गंगा सेवा निधि की ओर से शाम को दशाश्वमेध घाट पर वैदिक रीति से पूजन होगा। विराट आरती की जाएगी। 51 रिद्धि-सिद्धि रहेंगी और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। ब्रह्मराष्ट्र एकम संस्था की ओर से अस्सी घाट पर आरपार 1100 मीटर चुनरी चढ़ाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *