December 23, 2024

धडल्ले से हरे पेड़ों को काटकर भेजा जा रहा बाहर हरे फलदार पेड़ का प्रतिदिन कटान चौकी पुलिस और वन विभाग के रेंज अफसर के साठगांठ में हो रहा है

0

धडल्ले से हरे पेड़ों को काटकर भेजा जा रहा बाहर हरे फलदार पेड़ का प्रतिदिन कटान चौकी पुलिस और वन विभाग के रेंज अफसर के साठगांठ में हो रहा है

कौशांबी संदीपन घाट थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी मूरतगंज अंतर्गत सकाढा गांव और उसके आसपास के गांव में क्षेत्र के चार लकड़ी माफियाओं द्वारा तीन दर्जन मजदूरों के साथ धड़ल्ले से प्रतिदिन हरे फलदार पेड़ों को काटा जा रहा है बिना ट्रांजिट परमिट के हरे पेड़ की लड़कियां बड़े वाहनों से बाहर भेजी जा रही है एक तरफ सरकारी पेड़ की हरी लकड़ी इलाके के माफिया काट करके उसे बेच रहे हैं और वन विभाग के अधिकारी सरकारी संपत्ति की बर्बादी पर चुप्पी साधे बैठे हैं दूसरी तरफ बिना परमिट किसानों के हरे पेड़ भी काटे जा रहे हैं सरकार बृह्दद पौधारोपण की बात कर रही है लेकिन लकड़ी माफिया हरे पेड़ धड़ल्ले से काट रहे हैं और विभाग के कर्मचारी अधिकारी तमाशबीन बने हुए हैं मंगलवार को फिर मूरतगंज के सकाढा गांव से बड़े ट्रक में लकड़ी भरकर बाहर भेजी गई है लेकिन चौकी पुलिस ने भी इन लकड़ी माफियाओं पर कार्रवाई नहीं की है हरे फलदार पेड़ का प्रतिदिन कटान चौकी पुलिस और वन विभाग के रेंज अफसर के साठगांठ में हो रहा है आखिर कब तक योगी सरकार के निर्देशों के विपरीत हरे पेड़ों का प्रतिदिन कटान बेखौफ तरीके से चलता रहेगा व्यवस्था पर तमाम सवाल खड़े हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *