November 22, 2024

प्रयागराज की फूलपुर और इलाहाबाद सीटों पर 25 मई को मतदान से पहले यहां 19 मई को स्टार प्रचारकों का जमावड़ा होने जा रहा है। मतदान से छह दिन पहले भाजपा, कांग्रेस और सपा के दिग्गज नेता प्रयागराज में सभाएं करेंगे

0

प्रयागराज की फूलपुर और इलाहाबाद सीटों पर 25 मई को मतदान से पहले यहां 19 मई को स्टार प्रचारकों का जमावड़ा होने जा रहा है। मतदान से छह दिन पहले भाजपा, कांग्रेस और सपा के दिग्गज नेता प्रयागराज में सभाएं करेंगे।

19 को गृहमंत्री अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभाएं होंगी। अमित शाह इलाहाबाद सीट से भाजपा के प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी के लिए मेजा के सोरांव गांव में सुबह नौ बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा के महानगर मीडिया प्रभारी प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ इलाहाबाद सीट के लिए करछना तहसील मुख्यालय के पास सिंचाई विभाग डाक बंगला कोहड़ार घाट में दोपहर 3.45 बजे और फूलपुर लोकसभा क्षेत्र के सिकंदरा रउजा बहरिया में दोपहर 2.45 बजे सभा को संबोधित करेंगे। उधर, 19 मई को ही कांग्रेस के राहुल गांधी और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन के फूलपुर से सपा प्रत्याशी अमरनाथ मौर्य के समर्थन में पडिला और इलाहाबाद सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह के समर्थन में करछना के मुंगारी में जनसभा को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे। पड़िला और मुंगारी में सभा स्थल के पास दो-दो हेलीपैड बनाया जा रहा है। सपा नेताओं के साथ कांग्रेस के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को पड़िला में सभा स्थल की तैयारियों को देखा। दोनों सभाओं में भाग लेने के लिए राहुल गांधी और अखिलेश यादव अलग-अलग विशेष विमानों से प्रयागराज आएंगे। एयरपोर्ट से दोनों नेता अलग-अलग हेलीकॉप्टर से पड़िला सभा स्थल के लिए रवाना होंगे। राहुल गांधी का विशेष विमान नई दिल्ली से रविवार को सुबह 11:30 बजे उड़ान भरकर दोपहर 12:40 बजे प्रयागराज पहुंचेगा। एयरपोर्ट से राहुल गांधी हेलीकॉप्टर से दोपहर 1:05 बजे पड़िला सभा स्थल पहुंचेंगे। पड़िला की सभा के बाद राहुल गांधी हेलीकॉप्टर से दोपहर 2:40 बजे मुंगारी जाएंगे। मुंगारी की सभा के बाद 4:40 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट जाएंगे। एयरपोर्ट से विशेष विमान से अमेठी चले जाएंगे। वहीं दोनों सभा में भाग लेने के लिए अखिलेश यादव लखनऊ से विशेष विमान से प्रयागराज आएंगे। सपा के प्रवक्ता दान बहादुर मधुर और कांग्रेस नेता मुकुंद तिवारी ने बताया कि दोनों सभाओं की तैयारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे