विभव कुमार फरार, गिरफ्तार करने छापेमारी कर रही दिल्ली पुलिस
विभव कुमार फरार, गिरफ्तार करने छापेमारी कर रही दिल्ली पुलिस
दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की मौजूदा राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने खुद के साथ हुई मारपीट के मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार के खिलाफ FIR दर्ज करा दी है. FIR रजिस्टर करने के बाद नॉर्थ डिस्ट्रिक की पुलिस टीम और क्राइम ब्रांच पूरे केस की जांच में जुट गई है. सबसे पहले दिल्ली पुलिस की टीम देर रात विभव कुमार के घर पहुंची जहां वो नहीं मिले. घर पर उनकी पत्नी मौजूद थी. वहीं राष्ट्रीय महिला महिला आयोग ने इस मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए विभव कुमार से आज सुबह 11 बजे पेश होने को कहा है. विभव कुमार को गुरुवार सुबह लखनऊ एयरपोर्ट पर अरविंद केजरीवाल के साथ देखा गया था. केजरीवाल लखनऊ में इंडिया ब्लॉक के नेताओं की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने आए थे. पुलिस अब पूरे घटना की टाइमलाइन बनाकर सीक्वेंस बना रही है. सीक्वेंस के हिसाब पुलिस सीसीटीवी तलाशने की कोशिश करेगी विभव कहां हो सकता है इसके पुलिस जांच में जुटी है. आज महाराष्ट्र में INDIA ब्लॉक की रैली है, पुलिस को शक है कि विभव महाराष्ट्र चला गया होगा. पुलिस की करीब 10 टीम पूरे मामले की जांच में जुटी है, जिसमे चार टीम विभव की लोकेशन का पता लगा रही हैं. इससे पहले पुलिस बीती रात पीड़िता स्वाति मालीवाल को एम्स में मेडिकल जांच के लिए लाई. मालीवाल 4 घंटे तक एम्स में रहीं. रात करीब 11 बजे दिल्ली पुलिस स्वाति मालीवाल को एम्स के ट्रामा सेंटर लाई और रात 3 बजकर 15 मिनट पर स्वाति मालीवाल को एम्स से लेकर वापस उनके घर के लिए निकली. ये महज इत्तेफाक था कि जिस वक्त पुलिस स्वाति मालीवाल को मेडिकल जांच के लिए एम्स लाई उसी दौरान दिल्ली महिला आयोग (DCW) की एक टीम भी दूसरे केस में पूछताछ के लिए एम्स पहुंची. ख़बरजगत संवाददाता ने जब उस टीम से स्वाति मालीवाल से हुई मारपीट से जुड़ा सवाल किया तो DCW की काउंसलर और मेंबर निकिता ने स्पष्ट किया कि फिलहाल हो यहां किसी दूसरे केस के संदर्भ में आई हैं. निकिता ने कहा कि उन्हें स्वाति से जुड़े मामले की जानकारी है और उनके साथ जो हुआ है वो बहुत गलत हुआ है.