चोरो के हौसले हुए बुलंद, पुलिस को दिया खुली चुनौती
चोरो के हौसले हुए बुलंद, पुलिस को दिया खुली चुनौती
सिद्धार्थ नगर जिले में चोरों के हौशले बुलंद,पुलिस को दिया खुली चुनौती।
चोरों ने घर के मुख्य दरवाजा की कुंडी तोड़कर घर में घुसकर नगदी समेत लाखो के जेवरात की चोरी को दिया अंजाम।
पीड़ित का बयान लड़के की शादी के लिए बनवाए थे जेवरात,आगामी दिसंबर माह में था लड़के की शादी।
पीड़ित का परिवार मुंबई में रहकर जीवकोपार्जन हेतु करता है मजदूरी।
लड़के का एंगेजमेंट में सपरिवार आए हुए थे गांव।
बुधवार को पीड़ित अशोक सोनी परिवार सहित गया था अयोध्या दर्शन करने।
इसी का फायदा उठाकर चोरों ने बुधवार की रात में मुख्य दरवाजे की कुंडी तोड़कर चोरी की घटना को दिया अंजाम।
बीते बुधवार को चोरों ने लाखो की। चोरी की घटना को दिया अंजाम।
डुमरियागंज थाना क्षेत्र के भरवठिया मुस्तहकम का मामला
चोरी की घटना को लेकर क्षेत्र में भय का माहौल ।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट बजरंगी प्रसाद चौधरी