प्रयागराज जंक्शन पर अवैध वेंडरों के विरूद्ध चलाया गया अभियान
प्रयागराज जंक्शन पर अवैध वेंडरों के विरूद्ध चलाया गया अभियान
प्रयागराज। प्रयागराज मण्डल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग, दिनेश कुमार ने मुख्य खानपान निरीक्षक, के एन झा, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, कमलेश एवं चेकिंग स्टाफ के साथ प्रयागराज जंक्शन स्टेशन का औचक निरीक्षण किया एवं जांच अभियान चलाया . निरीक्षण में अवैध वेंडर, भीड़ प्रबंधन, टिकट चेकिंग, खानपान, स्टालों पर ओवर चार्जिंग, खान पान की गुणवत्ता, उपलब्ध सामानों के एक्सपायरी तिथि की जांच बारीकी से की गयी.
इस औचक निरीक्षण में बिना टिकट, अनियमित यात्रा, बिना बुक सामान और गंदगी फ़ैलाने के लिए 124 यात्रियों को प्रभारित कर 77,760/- रुपये वसूल किये गए. IRCTC द्वारा संचालित सोपान रेस्टोरेंट की जांच में अत्यधिक गंदगी मिली और एक अवैध वेंडर बिना प्राधिकार के पकड़ा गया. प्लेटफार्म संख्या 9/10 पर संचालित कृष्णा कैटरिंग स्टाल पर भी गंदगी एवं पैसेंजर से ओवर चार्जिंग के के लिए जुर्माना लगाया गया. इस जांच अभियान में स्टालों के बाहर फैले सामानों और गंदगी के लिए 1500/- रुपए का स्पॉटिंग शुल्क भी वसूल किया गया. इस दौरान 2 अवैध वेंडर को पकड़कर रेलवे सुरक्षा बल के सुपुर्द कर दिया को सुपुर्दगी दी ।