November 22, 2024

बसपा प्रत्याशी जगन्नाथ पाल ने आज गंगापार जनसंपर्क किया, इस दौरान काफी संख्या में बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे

0

बसपा प्रत्याशी जगन्नाथ पाल ने आज गंगापार जनसंपर्क किया, इस दौरान काफी संख्या में बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे

 

प्रयागराज। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी जगन्नाथ पाल ने ढोकरी, कतवारूपुर, मलखानपुर, बरईपुर, नीबी, भदकार, चमनगंज, नारायनदास का पुरा, सराय तकी, छतनाग, नैका आवास विकास कालोनी, तिरंगा चौराहा, हवेलियां, झूंसी कोहना, रेलवे लाइन के बगल के बगल बिंद बस्ती सहित आदि स्थानों पर जनसंपर्क एवं जनभा किए जनसभा को संबोधित करते हुए जगन्नाथ पाल जी ने कहा कि साथियों ये चुनाव आपकी दशा दिशा तय करेगा क्योंकि वर्तमान भाजपा सरकार आपको दीन हीन बना कर गुलाम बनाना चाहती ऐसी सरकार से निजात पाने का मौका आ गया है और आपको इस मौके को गंवाना नहीं है सही निर्णय लेकर सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की नीति पर चलने वाली बहुजन समाज पार्टी को वोट देकर आदरणीय बहन जी के हाथों को मजबूत करने के लिए अपने इस भाई बेटे को सांसद बनाएं ताकि आने वाले समय में जनकल्याणकारी नीतियां लागू हो सकें । साथियों आपने आदरणीय बहन जी के सरकार को देखा है जिसमें सभी धर्म जाति मजहब के लोगों को सम्मान जनक जीवन जीने का मौका मिला और सबको समान अवसर मिला।
साथियों आज़ जो बहुजनों के हित की बात कर रहे हैं और महापुरुषों का नाम ले रहे हैं उनसे भी सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि यही लोग हैं जिन्होंने संसद के अंदर प्रमोशन में रिजर्वेशन के बिल को फाड़ा था ऐसे रंग बदलने वालों से सावधान रहकर महापुरुषों के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध आदरणीय बहन जी के हाथों को मजबूत करने के लिए हाथी के सामने वाला नीला बटन दबाकर नफ़रत फैलाने वाली इस बुल्डोजर वाली सरकार का अंत करें।
जनसंपर्क एवं जनसभा के दौरान घनश्याम पटेल , चिंतामणि, शिवबरन पासी, जंगबहादुर मौर्या, राकेश वर्मा, अशोक कुमार, कृष्ण राज पाल, दीप चंद सरल, उमेश चंद गौतम, राकेश वर्मा पवन पाल, शंकर लाल गौतम, पप्पू यादव , बंधु राम आदि पदाधिकारी कार्यकर्ता समर्थक साथी उपस्थित रहे।
यह जानकारी मुख्य चुनाव अभिकर्ता टीकेश गौतम ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे