February 5, 2025

अनपरा में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर शोभायात्रा धुमधाम से निकाली गई

0

अनपरा में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर शोभायात्रा धुमधाम से निकाली गई

सोनभद्र। अनपरा में मंगलवार को भव्य तरिके से बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर झंडा जुलूस शोभायात्रा गाजे- बाजे सहित डीजे की धुन पर धुमधाम से निकाली गई।

शोभायात्रा मिल तकरीबन 10 से 15 हजार अनुयायी श्रद्धालु शामिल हुए। ऊर्जांचल में पूर्व की भांति इस वर्ष भी बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर झंडा जुलूस शोभायात्रा को लेकर श्रद्धालुओं मे खासा उत्साह देखने को मिले। मंगलवार सुबह से ही समिति के कार्यकर्ता श्रद्धालुओं संग बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर झंडा जुलूस शोभायात्रा को लेकर तैयारियां कर रहे थे। शोभायात्रा की मुख्य झांकी रेहटा गांव से निकली इसके बाद शक्तिनगर-अनपरा राज्य मार्ग औड़ी मोड़ सहित दर्जनों स्थानो से झांकियां लेकर भक्त पहुचे। दोपहर बाद निकली शोभायात्रा की अन्य झांकियो का मिलन एक – एक कर हुआ। झांकियों के साथ डीजे के धूनपर बाबा साहब अमर रहे गीतो पर श्रद्धालु जमकर थिरकते रहे। होली खेले मसाने मे महादेव के रुप में कलाकारो ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। राधा- – रानी व कृष्ण रुपी कलाकारों संग सेल्फी लेने का क्रेज नवयुवक – नवयुवतियों मेदेखने को मिला जहां उन्होंने सेल्फी ली। शोभायात्रा अनपरा बाजार, अनपरा कालोनी, काशीमोड, औडीमोड, ककरी, परासी, कोलगेट, रेणुसागर से होते हुए दुर्गा मंदिर पर सभी झांकियो सहित मुख्य ध्वज को स्थापित किया गया। शोभायात्रा के दौरान सुरक्षाव्यवस्था चाक – चौबंद रहा स्वयं सुरक्षा की कमान क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार सहित 7 उपनिरीक्षक,19 कांस्टेबल, महिला कांस्टेबल,फायर विभाग के वाहन,एक एम्बुलेंस लगी हुईं थी। क्षेत्राधिकारी ने बताया शोभायात्रा को लेकर पूर्व मे बैठक की गई थी शोभायात्रा के लिए परमिशन लेने के बाद ही इसका आयोजन हुआ है। यातायात व्यवस्था इस दौरान सुचारू रुप से चलता रहेगा। औडीमोड- काशीमोड मार्ग सिंगल रुट होने के कारण कुछ समय अए लिए यातायात को रोका जायेगा बाकी स्थानो पर यह पुलिस बल की निगरानी मे चलता रहेगा।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट मनोज सिंह राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *