December 26, 2024

मतदान प्रतिशत को बढ़ाने हेतु लोगो को जागरूक किए जाने हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

0

मतदान प्रतिशत को बढ़ाने हेतु लोगो को जागरूक किए जाने हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जनपद में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में स्वीप कार्यक्रम के तहत जनपद में शुक्रवार को मतदाता पंजीकरण, मतदाता जागरूकता एवं आगामी 25 मई, 2024 को लोकतंत्र के महापर्व के अवसर पर शत-प्रतिशत मतदान किये जाने के दृष्टिगत लोगो को जागरूक किए जाने हेतु मेवालाल अयोध्या प्रसाद इण्टर कालेज सोरांव, मोतीलाल नेहरू इण्टर कालेज जमुनीपुर, पण्डित हनुमतदत्त त्रिपाठी इण्टर कालेज इस्माइलगंज सोरांव, आद्या प्रसाद इण्टर कालेज देवघाट कोरांव, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संसारपुर कोरांव, फतेहपुर बहादुरसिंह इण्टर कालेज हाटा माण्डा कोरांव, शिव जियावन इण्टर कालेज लेडियारी कोरांव, एम0आर0 शेरवानी इण्टर कालेज सलाहपुर, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संसारपुर व अन्य विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इसके अतिरिक्त भारत स्काउट और गाइड प्रशिक्षण केन्द्र मम्फोर्डगंज में 7 दिवसीय एडवांस स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन शिविर संचालन के तीसरे दिवस पर जिला विद्यालय निरीक्षक पी0एन0 सिंह के द्वारा मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी गयी। इसके साथ-साथ राजकीय पाण्डुलिपि पुस्तकालय संस्कृति विभाग एवं स्वीप प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन राजकीय पाण्डुलिपि पुस्तकालय प्रयागराज कार्यालय में किया गया, जिसमें क्षेत्रीय अभिलेखागार तथा अन्य विद्यालय के प्रवक्ताबंधु एवं आमजन सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया तथा लोगो से अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने के लिए जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *