प्रधानो द्वारा कराये गये कार्य का भुगतान न होने से नाराज प्रधानों ने ब्लाक कार्यालय मे जड़ा ताला
प्रधानो द्वारा कराये गये कार्य का भुगतान न होने से नाराज प्रधानों ने ब्लाक कार्यालय मे जड़ा ताला
प्रयागराज। ब्लाक सैदाबाद मे प्रधान संघ अध्यक्ष रामबाबू पटेल व समस्त ग्रामसभा के प्रधान शनिवार को सुबह नौ बजे ब्लाक सैदाबाद पहुंचकर खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय मे ताला लगा दिया।
वही प्रधानों द्वारा बताया गया कि ग्रामसभा मे कराये गये कार्य का भुगतान समय से न होने से नाराज सभी ग्राम प्रधानो द्वारा तालाबंदी की गई है। सूचना पाकर हंडिया उपजिलाधिकारी प्रेमनरायण प्रजापति व एसीपी हंडिया पंकज लवानिया भी सैदाबाद ब्लाक पहुँचे और ताला बन्द करने का कारण पूछा तो प्रधान संघ अध्यक्ष रामबाबू पटेल व समस्त ग्राम प्रधान ने कहा की मनरेगा द्वारा कच्चा व पक्का कार्य कराये गये। लेकिन समय से पैसा का भुगतान न होने से दुकानदारों से लिया गया मटेरियल व मजदूरों को पैसा नहीं दे पा रहे है। जिससे समस्त ग्राम प्रधान परेशान है।कई माह से समस्त ग्राम प्रधानो का पेमेंट नहीं मिलने से प्रधानों मे आक्रोश है। प्रधानों द्वारा ब्लाक के कर्मचारियों पर भ्र्ष्टाचार का आरोप लगाते हुए लिखित मे शिकायत पत्र उपजिलाधिकारी को दिये। इस मौके पर प्रधान संघ अध्यक्ष रामबाबू सिंह पटेल,विनोद कुमार यादव, राजपति पटेल, फलराज,रामसेवक, जितेंद्र कुमार, हीरालाल, सुरेश, विपिन सिंह प्रतिनिधि,रामदीन भारतीया, रिजवान अहमद, दिलशाद , श्यामसुन्दर आदि सैकड़ो ग्रामप्रधान उपस्थित रहे।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट संदीप शुक्ला