November 21, 2024

प्रयागराज को मिली पहली वन्दे भारत ट्रेन, लोगो ने मोदी जी को बोला धन्यवाद

0

प्रयागराज को मिली पहली वन्दे भारत ट्रेन, लोगो ने मोदी जी को बोला धन्यवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संगम नगरी प्रयागराज को बड़ी सौगात दी है।

उन्होंने वंदे भारत ट्रेन के जरिए प्रयागराज को राम की नगरी अयोध्या से वंदे भारत ट्रेन के जरिए सीधे तौर पर जोड़ दिया हैं। मोदी सरकार गोरखपुर से अयोध्या होते हुए लखनऊ तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को अब प्रयागराज तक चलाने की औपचारिक तौर पर शुरुआत कर दी है। इस ट्रेन को आज खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर प्रयागराज रेलवे स्टेशन से लखनऊ और अयोध्या होते हुए गोरखपुर के लिए रवाना किया।

वही इस मौके पर प्रयागराज स्टेशन पर एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी समेत कई खास मेहमान मौजूद थे। प्रयागराज से चलने वाली यह पहली वंदे भारत ट्रेन है। यहां आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअली जुड़े हुए थे।

ट्रेन के पहले सफर में कई जन प्रतिनिधि व दूसरे गणमान्य नागरिकों के साथ ही स्कूली बच्चों को भी मुफ्त सफर कराया जा रहा है। ट्रेन में सफर करने वाले मुसाफिरों ने इस तोहफे के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस पहल से उत्तर प्रदेश के दो बड़े धार्मिक शहर वंदे भारत ट्रेन के जरिए भी आपस में जुड़ गए है। प्रयागराज में कुछ महीनों बाद आयोजित होने वाले महाकुंभ में पीएम मोदी के सौगात वाली यह वंदे भारत ट्रेन श्रद्धालुओं के लिए बड़ा तोहफा साबित होगी। देशभर से संगम नगरी प्रयागराज और भगवान राम की नगरी अयोध्या में दर्शन पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को वंदे भारत ट्रेन के चलने से काफी राहत हो जाएगी।

प्रयागराज से अयोध्या जाने वाले यात्री गोरखपुर तक जाकर वहां बाबा गोरखनाथ के दर्शन भी कर सकेंगे, क्योंकि यह वंदे भारत प्रयागराज से गोरखपुर तक जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर नॉर्थ सेंट्रल रेलवे जोन की कई दूसरी ट्रेनों व परियोजनाओं की भी शुरुआत की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे