हर हर महादेव के जयकारों से गूंजा पूरा मनकामेश्वर धाम लालापुर
हर हर महादेव के जयकारों से गूंजा पूरा मनकामेश्वर धाम लालापुर
शिवरात्रि महापर्व पर लालापुर स्थित मनकामेश्वर धाम लालापुर में भक्तों का लगा तांता
भक्तों का मानना है कि बनवास जाते समय श्रीराम भगवान यमुना नदी पार कर के इसी स्थान पर किया था विश्राम
मान्यता है कि इस मंदिर में शिवलिंग की स्थापना खुद भोलेनाथ ने की थी हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का बहुत ही खास महत्व है
दोपहर तक लाखों भक्तों एवं श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर चढ़ाया जल और किया दर्शन
संगम नगरी प्रयागराज के यमुनापार के लालापुर में स्थित ऐतिहासिक मनकामेश्वर धाम मंदिर में महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक के साथ बेलपत्र चढ़ाने के लिए लगा भक्तों का तांता, रात्रि के अंतिम पहर से मंदिर में दर्शन के लिए लगा भक्तों का तांता,दोपहर 12 बजे तक एक लाख से ज्यादा श्रध्दालुओं ने शिवलिंग पर किया जलभिषेक।
भक्तों का मानना है कि जो भक्त मनकामेश्वर से मनोकामना कहें वह जरूर पूरी होगी,लंबी लंबी कातारों में लगे भक्त अपनी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं,शिव भक्तों की वजह से पूरा मनकामेश्वर मंदिर खचाखच भरा हुआ है तिल रखने की भी जगह नही है। तहसील प्रशासन से तहसीदार बारा गणेश सिंह लालापुर थानाध्यक्ष अजय मिश्रा अपनी पुलिस टीम के साथ मंदिर परिसर में पहुंचकर समन्वय बनाकर भक्तों को दर्शन करा रहे हैं । दर्शन करने आए भक्तों ने बताया कि आज के दिन अपनी मन्नत को मन में रखकर दुग्ध एवं जलाभिषेक बेलपत्र चढ़ाने से भोले बाबा प्रसन्न होकर मन्नत पूरा करते हैं, इसलिए सूर्योदय के पहले से ही लाइन में लगकर त्रिलोकी नाथ का दर्शन किए और आराधना कर अपनी मन्नत मांगी। बहुत से भक्ति विश्व शांति और देश की कल्याण के लिए भोले बाबा से मन्नत मांगी, फिलहाल कुल मिलाकर महाशिवरात्रि के दिन भक्तगण मनकामेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए लगे हुए हैं और अपनी अपनी फरियाद भोले बाबा को सुना रहे हैं।
वही आचार्य हरिकृष्ण शुक्ला ने बताया कि यह शिवलिंग हजारों वर्ष पहले से पहाड़ी पर उत्पन्न हुई है,वही ये भी मान्यता है कि भगवान श्रीराम माता सीता और लक्ष्मण जी के साथ 14 वर्ष के बनवास में जाते हुए यमुना नदी पार करके इस मनकामेश्वर में शिवलिंग की पूजा अर्चना की थी।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट सहयोगी विनोद कुमार