December 21, 2024

वृक्षारोपण के नाम पर घोटाला,सांसद ने फॉरेस्ट गार्ड को कड़ी फटकार लगाई

0

वृक्षारोपण के नाम पर घोटाला,सांसद ने फॉरेस्ट गार्ड को कड़ी फटकार लगाई

जनपद सिद्धार्थनगर के विकासखंड बर्डपुर के आदर्श ग्राम पंचायत बजहां में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया था। जिसमें भ्रमण के दौरान उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी व वर्तमान राज्यसभा सांसद बृजलाल जी पहुंचे और सरकारी योजनाओं को बताते हुए लोगों की समस्या भी सुनी। चौपाल में जनता से रूबरू होते हुए विभागीय कार्यों की समीक्षा भी किया जा रहा था।


समीक्षा के दौरान वृक्षारोपण व ट्रीगार्ड को लेकर अभिलेखों में वन विभाग से वृक्षारोपण दिखाया गया लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और थी। जिस पर नाराजगी जताते हुए राज्यसभा सांसद ने फॉरेस्ट गार्ड को कड़ी फटकार लगाई।
जिसका वीडियो भी दूसरे दिन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया । कल सुबह 4 मार्च को ग्राम पंचायत निवासी शौकत ने लगभग सुबह 12 बजे सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल कर दिया। जिसमें ग्राम पंचायत  के अमृत सरोवर पर वृक्षारोपण कार्य कराया जा रहा है।

आदर्श ग्राम पंचायत बजहां में समीक्षा के दौरान राज्यसभा सांसद ने मीडिया को बताया  की 20 बीघे तालाब में मछली पालन अभिलेखों में दिखाया गया लेकिन जमीन पर कुछ भी नहीं है और इसकी भी जांच होगी।
वही इस मामले को लेकर *पूर्व यूपी डीजीपी एवं वर्तमान राज्यसभा सांसद* ने कहा रामपुर और बजहां में वृक्षारोपण के नाम पर अभिलेखों में पैसा डकार लिया गया है जमीन पर काम नहीं हुआ है।
अगर हमारे आदर्श ग्राम पंचायत का यह हाल है तो पूरे जनपद का क्या हाल होगा और मैं इसकी जांच कराऊंगा।

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट बजरंगी प्रसाद चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *