बेरोजगार युवाओं को कंपनी बना रही है बेवकूफ
बेरोजगार युवाओं को कंपनी बना रही है बेवकूफ
वाराणसी जिला पहारिया में इंडियन ऑयल के सामने आशीर्वाद हॉस्पिटल की गली में RIL INDIA नामक कंपनी खुली हुई है जिसका संचालन बिहार के लोग कर रहे है। टेलिंग कॉलिंग के द्वारा बेरोजगार युवाओं को नौकरी के नाम 18000से 25000 सैलरी के नाम पर झांसा देकर पीजी देने के नाम पर अच्छा खासा पैसे युवाओं से लेते । वाराणसी के स्थानिक बेरोजगार युवाओं से 500 का रजिस्ट्रेशन कराते हैं। नौकरी में होने वाले काम सीखने के नाम पर 4 दिन की ट्रेनिंग लगवाते हैं जिसमें कंपनी का नाम और बिजनेस नेटवर्किंग कैसे होती है यह बताते हैं 47000 रुपए का खरीदारी करने को बोलते हैं। यदि आप नही खरीद पाते है तो अपने किसी रिश्तेदार,दोस्त, से खरीदारी कराइए । पीजी में रहने वाले बच्चों के साथ यह कंपनी के लोग पीजी में आए अलग-अलग गांव लड़के लड़कियों को एक दूसरे बातचीत करने नही दिया जाता है। अलग अलग रूम रखा जाता था । जिसकी सूचना अंजनी कुशवाहा महिला जिला अध्यक्ष सोनभद्र आम आदमी पार्टी ने वाराणसी जिला अध्यक्ष रमाशंकर पटेल जी आम आदमी पार्टी, एवं महासचिव अखिलेश पांडे जी आम आदमी पार्टी वाराणसी, पूर्व मेयर प्रत्याशी वाराणसी शारदा टंडन जी आम आदमी पार्टी को दी । सूचना पाते ही आम आदमी पार्टी के वाराणसी जिला अध्यक्ष रमाशंकर पटेल जी वाराणसी महासचिव अखिलेश पांडे जी,वाराणसी मेयर पूर्व प्रत्याशी शारदा टंडन जी, सोनभद्र महिला जिला अध्यक्ष अंजनी कुशवाहा सारनाथ थाने में जाकर इस कंपनी के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई । शिकायत दर्ज होते ही थाना प्रभारी ने उसे क्षेत्र में आने वाले चौकी पुराना पुलिया इंचार्ज को जांच करने के लिए भेजा । कंपनी के कर्मचारियों को चौकी में बुलाया गया । पूछताछ के दौरान दो लड़कियों से लिए गए पैसे वापस कराएं गए। पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही जांच पड़ताल के बाद की जाएगी ।