चंद्रशेखर आजाद पार्क में श्रद्धांजलि समारोह
कल चंद्रशेखर आजाद पार्क में श्रद्धांजलि समारोह
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उनकी पार्टी कल 27 फरवरी को चंद्रशेखर आजाद पार्क में शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेगी.
इस अवसर पर पूरे देश से पार्टी के प्रतिनिधि चंद्रशेखर आजाद पार्क में एकत्र होंगे, जहां वे देश के प्रति उनके अप्रतिम योगदान को स्मरण करते हुए उनके आदर्शों पर पार्टी को आगे बढ़ाए जाने के संबंध में प्रण लेंगे.
इसके बाद आजाद अधिकार सेना के लोग चंद्रशेखर आजाद पार्क से कर्नलगंज थाने तक पैदल जाकर थाने का नाम कर्नलगंज से बदलकर चंद्रशेखर आजाद थाना रखे जाने के संबंध में एक औपचारिक प्रत्यावेदन देंगे.
अमिताभ ठाकुर कल सुबह आरओ एआरओ परीक्षा निरस्त किए जाने हेतु संघर्षरत छात्रों से भी मुलाकात करेंगे.