पौष पूर्णिमा स्नान में लाखों लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी, कल्पवास की हुई शुरुआत
पौष पूर्णिमा स्नान में लाखों लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी, कल्पवास की हुई शुरुआत
इलाहाबद के संगम तट में लगे आस्था के सबसे बड़े मेले माघ मेले का सबसे बड़ा आकर्षण माने जाने कल्पवास की शुरुआत 25 जनवरी को संगम में होने वाले पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व के साथ हो गई ।
पौष पूर्णिमा के साथ ही में माघ मेले में पांच लाख से अधिक कल्पवासी आकर यहाँ के रेती में तम्बुओ के बने शहर में एक महीने के लिए अपना आशियाना बना कर रहना शुरू कर देंगे । 25 जनवरी को पौष पूर्णिमा के साथ ही होगी माघ महीने की शुरुआत और इसी के साथ कुम्भ क्षेत्र में शुरू हो जाएगा आस्था का वह कल्प वास जिसमे लाखो श्रद्धालु संगम की रेती पर एक महीने तक संयम और त्याग के साथ रहकर पूरी करेंगी अपनी साधना । लेकिन कल्पवास की परम्परा विशेष पौराणिक महत्व के कारण केवल प्रयाग में ही है जिसकी वजह से इस दिन से एक महीने के लिए 5 लाख से अधिक कल्पवासी संगम तट पर बस जायेंगे ।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट एल एन सिंह