रेणुकूट खाड़पाथर में शिव गुरु महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया
कार्यक्रम का आयोजन शिव शिष्य हरिंद्रानंद फाउंडेशन के द्वारा किया गया ।
उक्त कार्यक्रम का आयोजन महेश्वर शिव के गुरु स्वरूप से एक-एक व्यक्ति का शिष्य के रूप में जुड़ाव हो सके इसी बात को सुनने और समझने के निमित्त किया गया शिव शिष्य साहब श्री हरिंद्रानंद जी के संदेश को लेकर आई कार्यक्रम की मुख्य वक्ता दीदी बरखा आनंद ने कहा कि शिव केवल नाम के नहीं अपितु काम के गुरु है शिव के औढरदानी स्वरूप से धन-धान्य संतान संपदा आदि प्राप्त करने का व्यापक प्रचलन है जो उनके गुरु स्वरूप से ज्ञान भी क्यों नहीं प्राप्त किया जाए किसी संपत्ति या संपदा का उपयोग ज्ञान के अभाव में घातक हो सकता है । दीदी बरखा आनंद ने कहा कि शिव जगतगुरु है अतएव जगत का एक-एक व्यक्ति चाहे वह किसी धर्म जाति संप्रदाय लिंग का हो शिव को अपना गुरु बना सकता है शिव का शिष्य होने के लिए किसी पारंपरिक औपचारिक अथवा दीक्षा की आवश्यकता नहीं है केवल यह विचार की शिव मेरे गुरु है शिव की शिष्यता की स्वमेव शुरुआत करता है इसी विचार का स्थायी होना हमको,आपको शिव का शिष्य बनाता है ।
कई हजारों की संख्या में शिव भक्त शिव गुरु महोत्सव में शामिल हुए । संकीर्तन, भजन में भक्तिमय होकर शिव भक्तों ने आनन्द उठाया ।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट मनोज सिंह राणा