January 15, 2025

सामाजिक सृजन में पत्रकार एवं समाजसेवियों का महत्वपूर्ण दायित्व

0

पत्रकार एवं समाजसेवियों का हुआ सम्मान

सामाजिक सृजन में पत्रकार एवं समाजसेवियों का महत्वपूर्ण दायित्व

भ्रष्टाचार एवं अपराध के विरुद्ध कृत संकल्पित राष्ट्रीय सामाजिक संगठन एंटी क्राइम एंटी करप्शन के द्वारा समाज की दिशा व दशा देने के लिए विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं की तथा अपने दायित्यों को पत्रकारिता के माध्यम से जागरूक करने वाले पत्रकार बंधुओ को अंगवस्त्र, पुष्पहारों एवं स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री संतोष त्रिपाठी एडवोकेट हाई कोर्ट प्रयागराज ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
मुख्य अतिथि श्री संतोष त्रिपाठी ने कहा कि एंटी क्राइम एंटी करप्शन के सदस्यों ने समाज में सभी प्रकार के अपराध व भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए सेवा रत्न है और विभिन्न प्रकार से जागरूकता कार्यक्रम आपके द्वारा होता रहता है।
विशिष्ट अतिथि प्रमोद शुक्ला ने कहा कि सामाजिक सृजन में सामाजिक कार्यकर्ताओं व पत्रकारों की अहम भूमिका रहती है, ऐसे श्रेष्ठ लोगों का सम्मान करना सामाजिक संगठनों की नैतिक जिम्मेदारी है और यह दायित्व एंटी क्राईम एंटी करप्शन में विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से लगातार होता रहता है।
राष्ट्रीय संगठन एंटी क्राइम एंटी करप्शन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वरिष्ठ अधिवक्ता उच्च न्यायालय इलाहाबाद संतोष त्रिपाठी जी को संगठन राष्ट्रीय विधिक सलाहकार मनोनीत कर सम्मानित किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेश निषाद ने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य पुलिस व शासन के साथ तारतम्य बनाते हुए समाज से अपराध व भ्रष्टाचार को समूल नष्ट करना है और महिलाओं के सम्मान व सुरक्षा के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन निरंतर करते रहेंगे।
वरिष्ठ समाजसेविका सुश्री संतोषी निषाद को मीरजापुर मण्डल का “मिशन शक्ति” का प्रभारी नियुक्त कर नियुक्ति व परिचय पत्र विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी के द्वारा दिया गया।
संगठन व सामाजिक कार्यकर्ताओं, पत्रकार सहित सम्मानित होने वाले विभिन्न लोगों को अंगवस्त्रम, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह् सहित पुष्पहार से अलंकृत कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से एंटी क्राइम एंटी करप्शन के राष्ट्रीय सचिव विमल गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष डॉ० श्याम देव, संगठन की महिला प्रकोष्ठ की मण्डल अध्यक्ष जूही श्रीवास्तव विनोद जायसवाल दीदीश आकाश जायसवाल रत्नेश जायसवाल सचिन सोनी जितेंद्र कुशवाहा जितेन्द्र सिंह समीर जैन सुमित निषाद निकित निषाद शिवा मौर्य जोनिशा गुप्ता नूतन गुप्ता माजदा बेगम वरिष्ठ पत्रकार रवि शंकर द्विवेदी एवं मोहम्मद गुफरान खान आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *