सिद्धार्थ विश्विद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर का आज सातवां दीक्षांत समारोह
सिद्धार्थ विश्विद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर का आज सातवां दीक्षांत समारोह
सिद्धार्थनगर जिले के सिद्धार्थ विश्विद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर का आज सातवां दीक्षांत समारोह आयोजित किया।
कुलाधिपति/राज्यपाल उत्तर प्रदेश आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । जिसमें केंद्रीय विश्वविद्यालय गुजरात के प्रोफेसर रामशंकर दुबे मुख्य अतिथि रहे। दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने विभिन्न विषयों में सर्वोत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले 46 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक व उपाधि देकर सम्मानित किया गया , साथ ही विभिन्न स्कूल के 50 विद्यार्थियों को बैग देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विवि के 7 शोधार्थियों को विभिन्न विषयों मे शोध कार्य पूरा होने पर पीएचडी उपाधि दी गई । साथ ही जिले के बीएसए देवेंद्र कुमार को परिषदीय स्कूल के छात्रों के ज्ञानवर्धन के लिए 200 किताबे कुलाधिपति द्वारा दी गई।
कुलाधिपति/ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि आज के अवसर पर प्रमुख रूप से मैं उन 46 छात्राओं जिनको गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है मैं उनको बहुत बधाई देती हूं ।साथ ही उन्होंने कहा कि छात्राओं ने सर्वाधिक पदक प्राप्त किया है। मैं छात्रों को बधाई देता हूं कि छात्राओं के सामने अवश्य ही टक्कर दिया है ।आज भारत बदल रहा है। छात्राएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। छात्र छात्राओं को सामूहिक रूप से आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए ।छात्राओं को आगे बढ़ाने के लिए अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारण करना अत्यंत आवश्यक है ।लक्ष्य निर्धारण में समाज कल्याण की भावना निहित होनी चाहिए। लंबी पढ़ाई के बाद यह उपाधि और यह मैडल प्राप्त हुआ है अब समाज सेवा का भी जीवन में अवसर लेना चाहिए। शिक्षित समाज ही विकसित राष्ट्र का प्रतिबिंब होता है। राष्ट्र के विकास के लिए शिक्षित समाज आवश्यक है। इसलिए युवा विद्यार्थी समाज निर्माण में, राष्ट्र निर्माण में देश को विकसित करने में अपना सर्वाधिक योगदान देने का प्रयत्न करें।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट बजरंगी प्रसाद चौधरी