दारागंज की अति प्राचीन हनुमान प्राकट्य शोभायात्रा जय श्री हनुमान जी सेवा समिति प्रयागराज द्वारा मोरी हनुमान मंदिर से अत्यंत सज-धज के साथ निकाली गई
दारागंज की अति प्राचीन हनुमान प्राकट्य शोभायात्रा जय श्री हनुमान जी सेवा समिति प्रयागराज द्वारा मोरी हनुमान मंदिर से अत्यंत सज-धज के साथ निकाली गई
ऊंटों, घोड़ों, ध्वज पताका के साथ मोरी, मीरागली,जी टी रोड, निराला मार्ग, बक्सी तिनमुहानी, फुलवरिया रोड होते हुए व्यायामशाला हनुमान मंदिर पर समाप्त हुआ।
शोभायात्रा में शामिल कलाकारों से सुसज्जित चौकियों ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने पर मजबूर कर दिया। लोगों ने जगह जगह हनुमान जी की मूर्ति पर फूलों की वर्षा कर जय सियाराम जय जय सियाराम की जय घोष करते दिखाई दिए।
शोभायात्रा के पूर्व महानिर्वाणी अखाड़ा के महंत पूज्य यमुना पुरी जी महाराज, अनामिका चौधरी प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश,पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ नरेन्द्र सिंह गौर, पूर्व कुलपति डॉ गिरीश चंद्र त्रिपाठी, विपेंद्र पटेल ब्लाक प्रमुख,कुल्लू यादव अध्यक्ष रामलीला कमेटी ने भगवान श्री राम और हनुमान जी की पूजा अर्चना कर शोभा यात्रा को रवाना किया।
महानिर्वाणी अखाड़ा के पास क्षेत्रीय पार्षद अनुपमा पांडेय ने महापौर गणेश केशरवानी के साथ भगवान कीआरती उतारी।
शोभायात्रा शामिल सभी अतिथियों को अंगवस्त्रम माला-फूल आदि से अध्यक्ष रवि निषाद ने स्वागत किया। शिल्लू गिरी एवं अभिषेक चौधरी ने सभी को प्रसाद वितरित किए। तीर्थराज पांडेय,अमित सिंह, रोहित यादव, अरूण भटनागर, विपिन तिवारी,मेज़र सुनील निषाद,, हरिओम गिरी,मृणाली मिश्रा, रूशाली मिश्रा,नीलम शुक्ला, राकेश मिश्रा, रामजी शर्मा, शारदा त्रिपाठी, प्रभात श्रीवास्तव, विजय राज ज्ञावाली, ओमप्रकाश चौधरी,सजल अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, राजबहादुर निषाद, राजेश यादव,, बलवंत निषाद मुन्ना आजाद अन्नू निषाद, सुजीत निषाद ,राम मिश्रा,शिव तिवारी, सुभाष वैश्य, सुमित निषाद, सविता सिंह, दुर्गेश नंदिनी, अंकित द्विवेदी,शेषराज निषाद,बाबी सिंह, हरिकेश सिंह आदि शामिल रहे।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट सहयोगी विनोद कुमार