उत्तर प्रदेश में अंग्रेजी शराब की दुकानों से ज्यादा देसी शराब की दुकानें
देसी शराब की दुकानें भी ज्यादा
उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग की ओर से दिए गए आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अंग्रेजी शराब की दुकानों से ज्यादा देसी शराब की दुकानें हैं. उत्तर प्रदेश में देसी शराब की दुकानें 15,730 हैं जबकि अंग्रेजी शराब की दुकानें 6,346 हैं. जबकि बीयर की दुकानें 5,654 हैं और मॉडल शॉप की बात करें तो इनकी संख्या 434 है वर्तमान में, इतनी दुकानें शराब की उत्तर प्रदेश में संचालित हैं.
70 करोड़ बीयर केन खाली हो रहे हैं
उत्तर प्रदेश में हर साल 70 करोड़ बीयर केन की खपत है. यानी एक साल के अंदर 70 करोड़ बीयर के केन उत्तर प्रदेश के लोग खाली कर दे रहे हैं. पूरे आंकड़ों पर नजर डालें तो उत्तर प्रदेश की जनसंख्या जोकि 24 से 25 करोड़ के करीब है इस हिसाब से यूपी का हर आदमी एक साल में औसतन 2.91 लीटर बीयर पी जाता है.