यूपी के बांदा में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का दौरा, नारी शक्ति वंदन महिला सम्मेलन में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री
बांदा जनपद में आज प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दौरा किया है। केशव मौर्य को प्रोटो कॉल के अनुसार मंडलायुक्त सभागार पहुंचकर ब्लॉक प्रमुखों व बीडीओ सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होना था लेकिन अचानक डीसीएम के प्रोटो कॉल में बदलाव हुआ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में पहुंचकर नारी शक्ति वंदन महिला सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में जनता को संबोधित किया।
इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों के साथ साथ उन्होने जनता को संबोधित करते हुए भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओ का व्याख्यान किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी तीखा निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए विशेष कार्यों की उपलब्धियां गिनाई। भाजपा का साथ देने के लिए सम्मलेन में उपस्थित सैकड़ों महिलाओं का केशव प्रसाद मौर्य ने आभार जताया। उसके बाद मंडलायुक्त सभागार के लिए डिप्टी सीएम मेडिकल कॉलेज से रवाना हुए। सभागार पहुंचकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ब्लॉक प्रमुखों व बीडीओ सम्मेलन कार्यक्रम डिप्टी सीएम ने शिरकत की। उसके बाद डीसीएम मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए जनपद से रवाना हुए। डिप्टी सीएम के बांदा रुकने तक प्रशासन हाई अलर्ट मोड़ पर रहा।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट दिलीप जैन बीरेन्द्र गुप्ता