November 22, 2024

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव आचार संहिता लगते ही छतरपुर कलेक्टर एवं एसपी द्वारा बॉर्डर निरीक्षण एवं चेकिंग अभियान के निर्देश क्या दिए

0

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव आचार संहिता लगते ही छतरपुर कलेक्टर एवं एसपी द्वारा बॉर्डर निरीक्षण एवं चेकिंग अभियान के निर्देश क्या दिए

परिवहन विभाग में लूट तंत्र की गंगा बहाने में देर नहीं लगी

कैमहा चेकपोस्ट प्रभारी द्वारा चेकिंग के नाम पर कराई जा रही वाहनों से अवैध वसूली जो थमने का नाम नहीं ले रही

गौरिहार छतरपुर जिले के गौरिहार अनुभाग अंतर्गत प्रकाश बम्होरी घटहेरी क्षेत्र में कैमहा चेकपोस्ट प्रभारी द्वारा कराई जा रही अवैध वसूली का सिलसिला जो थमने का नाम नहीं ले रही।
प्रकाश बम्होरी घटहेरी क्षेत्र में बडे़ बड़े पत्थरों को मशीन में डालकर गिट्टी बनाने के लिए क्रेशरें स्थापित है। जिससे यहां दूसरे राज्य से गिट्टी लोड करने वाले ट्रकों का आना जाना बना रहता है। जिससे कैमहा चेकपोस्ट प्रभारी प्राची शर्मा द्वारा कराई जा रही अवैध वसूली का सिलसिला थम नहीं रहा है खजुरिया पहरा के रास्ते पत्थर मंडी प्रकाश बम्होरी घटहेरी आने जाने वाले ट्रक ड्राइवरों को चेकिंग के नाम पर रोका जाता है वहीं साथ में लिए प्राइवेट आदमी के द्वारा ट्रक ड्राइवरों को रसीद लेने को कहा जाता है 3500 रु की टोकन पर्ची देकर ट्रक की एक महिने की परमीशन दे दी जाती है। वहीं ट्रक ड्राइवरों का कहना है यहां रोकने पर हमें टोकन पर्ची दिखानी होती है उसके बाद जाने दिया जाता है। ट्रक ड्राइवरों ने बताया M P परमट अंडर लोड गाड़ी पूरे कागजात मौजूद होने के बावजूद रोक कर पर्ची दी जाती है।साहब चलना है तो देना पड़ेगा नहीं दिए तो कहते हैं गाड़ी को सड़ा डालें गे। नाम पहचान ना बताने की सर्त पर बताया गया कि नगदी वाली गाड़ियां तो बहुत कम है इससे कहीं ज्यादा तो ग्रुप ट्रांसपोर्टों की गाड़ियों से आनलाईन,पैकेट के मध्यम से ज्यादा पैसा आता है जो किसी दूसरे के एकाउंट नंबर पर डलवाया जाता है।जहां एक ओर खबरें प्रकाशित होने बाद परिवहन विभाग के आला अधिकारीयों के कानों में जूं तक नहीं रेग रही इससे साबित होता है कि इस लूट तंत्र में बैठे बड़े बड़े अधिकारीयों को इस काली कमाई का हिस्सा पहुंचता होगा।

 

ख़बरजगत के लिये रिपोर्टर उदय नारायण अवस्थी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे