November 22, 2024

चांदी की पालकी में माँ जिनवाणी को विराजमान कराकर निकाली भव्य शोभायात्रा

0

जैन समाज ने निकाली पालकी शोभायात्रा,चांदी की पालकी में माँ जिनवाणी को विराजमान कराकर निकाली भव्य शोभायात्रा

जैन समाज ने निकाली पालकी शोभायात्रा चांदी की पालकी में माँ जिनवाणी को विराजमान कराकर निकाली भव्य शोभायात्रा पर्युषण पर्व के समापन के उपरांत जैन समाज ने भव्य शोभा यात्रा निकाली ,शोभायात्रा छोटी बाजार जैन चैत्यालय से झंडा चौराहा कैलाशपुरी बनखंडी नाका स्टेशन रोड,चौक बाजार, कोतवाली रोड होती हुई वापस जैन चैत्यालय पहुंची ।

बता दे कि आज बांदा जैन समाज ने पर्युषण पर्व के समापन के उपरांत चांदी की पालकी में भगवान महावीर के संदेशों को ,सिद्धांतों को,उपदेशों को जो ग्रंथ के रूप में रचित है जिसे जैन धर्मावलंबी माँ जिनवाणी के रूप में पूजते है ,पालकी में विराजमान कराकर शोभायात्रा निकाली जहां-जहां से शोभा यात्रा निकलनी थी वहां वहां तवारण द्वार बनाए गए शोभायात्रा जैन चैत्यालय छोटी बाजार से झंडा चौराहा बलखंडी नाका ,स्टेशन रोड महेश्वरी देवी चौक, चौक बाजार कोतवाली रोड होते हुए वापस जैन चैत्यालय पहुंची शोभा यात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ आरती हुई शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष और बच्चे शामिल रहे महिलाओं में शोभायात्रा में डांडिया खेला, भजनो पर मंगल गीत गाये वहीं नवयुवकों ने महावीर का क्या संदेश, जियो और जीने दो, तू स्वयं भगवान है, अहिंसा परमो धर्म,आदि नारे लगाए शोभा यात्रा स्टेशन रोड स्थित जैन धर्मशाला पहुची वहा भक्तों ने आरती की भजन गाये जैन धर्मावलंबियों ने शोभायात्रा निकालने के महत्व के बारे में बताया की महावीर के बताए हुए सिद्धांतों को उपदेशों को उनके प्रवचनों को आम जनमानस तक पहुंचाना है ताकि लोग सदआचरण रखे,कुसंगतियो से बचे,धर्म के राह पर चले इस अवसर पर प्रकाश जैन, राकेस जैन,मनोज जैन, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विनोद जैन रितेश जैन अभय जैन अजय जैन आलोक जैन अमन जैन डॉक्टर संजय जैन भूपत जैन मुकेश जैन अर्पित जैन टिंकल जैन दिनेश जैन सतीश जैन कार्तिक जैन संजू जैन भाजपा अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के योगेश जैन राहुल जैन सीमा जैन रश्मि जैन पूनम जैन रितिका जैन गोल्डी जैन दिव्या जैन मिनती जैन डोली जैन प्रिया जैन रिया जैन बबिता जैन नैंसी जैन बिंदु जैन आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे