December 26, 2024

शोकसंवेदना में पहुची केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पत्रकारों के सवालों से कतराती नजर आई मंत्री शाहिबा

0

शोकसंवेदना में पहुची केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पत्रकारों के सवालों से कतराती नजर आई मंत्री शाहिबा

जौनपुर बरसठी क्षेत्र के मलाई गांव निवासी अपना दल के राष्ट्रीय महासचिव माता बदल तिवारी के आवास पर सोमवार को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पहुँचकर उनकी दिवंगत भाभी बरमदेई के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। वह करीब 15 मिनट वहां रही इसके बाद मिर्जापुर के लिए रवाना हो गयी।इस बीच केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पत्रकारों से बचती रही।उन्होंने कुछ भी बोलने से परहेज किया।महासचिव माता बदल के भाभी का विमारी के बाद 14 सितम्बर को निधन हो गया था निधन की सूचना पर सोमवार को 11 वें दिन अनुप्रिया पटेल उनके पैतृक आवास पर पहुँचकर शोक संवेदना व्यक्त किया और श्रद्धांजलि दी। पत्रकारों द्वारा महिला आरक्षण के सवाल पर कुछ न बोलने की बात कहीं और पत्रकारों से बिना कुछ बोले चली गई। उनके साथ सांसद बीपी सरोज, विधायक आरके पटेल, पूर्व विधायक दिनेश चौधरी, लीना तिवारी, चेयरमन विनोद जायसवाल, जिलाध्यक्ष रामविलास पाल, राकेश शुक्ला, गंगा सिंह, राजकुमार सिंह, दिनेश पांडेय,सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *