अलीगढ़–दाऊद खां सेक्शन में थर्ड लाइन की ओएचई को विद्युत इंजन युक्त गाड़ियों के परिचालन की स्वीकृति

आज दिनांक 29.01.2026 को प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज यतेन्द्र कुमार द्वारा अलीगढ़–दाऊद खां (ALJN–DAQ) सेक्शन में नव-निर्मित थर्ड लाइन की ओवरहेड इक्विपमेंट (OHE) का विस्तृत एवं गहन निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक/इन्फ्रा नवीन प्रकाश सहित वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर/टी आर ड़ी, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर/ सामान्य, उपमुख्य यातायात प्रबंधक, टूंडला सहित अन्य अधिकारिगद उपस्थित रहे|
निरीक्षण के दौरान ओएचई की संरचना, टेंशनिंग, विद्युत क्लियरेंस, सेक्शनिंग व्यवस्था, सुरक्षा मानकों तथा तकनीकी अनुरूपता की सूक्ष्मता से समीक्षा की गई। सभी मानक पूर्णतः संतोषजनक पाए जाने के उपरांत थर्ड लाइन पर विद्युत इंजन से ट्रायल किया गया, जो सफल रहा। इसके फलस्वरूप अलीगढ़–दाऊद खां सेक्शन की थर्ड लाइन को विद्युत इंजन चालित गाड़ियों के परिचालन की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
विदित हो कि थर्ड लाइन पर विद्युत इंजन चालित यात्री एवं मालगाड़ियों के संचालन से अप एवं डाउन मेन लाइनों पर यातायात का दबाव कम होगा। इससे ट्रेनों का संचालन अधिक सुचारु, सुरक्षित एवं समयबद्ध रूप से किया जा सकेगा।
इसके अतिरिक्त थर्ड लाइन के चालू होने से अनुरक्षण एवं रखरखाव कार्यों हेतु ब्लॉक की उपलब्धता भी सहज होगी, जिससे ओएचई, ट्रैक, सिग्नल एवं टीआरडी से संबंधित कार्यों का निष्पादन अधिक प्रभावी ढंग से किया जा सकेगा। परिणामस्वरूप रेलवे अवसंरचना की विश्वसनीयता एवं सुरक्षा स्तर में और अधिक वृद्धि होगी।
उत्तर मध्य रेलवे यात्रियों को बेहतर, सुरक्षित एवं आधुनिक रेल सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है।

