10 प्रमुख स्टेशनों पर लगेंगे मोबाइल चार्जिंग कियोस्क
10 प्रमुख स्टेशनों पर लगेंगे मोबाइल चार्जिंग कियोस्क

प्रयागराज मंडल में यात्रियों की सुविधा बढ़ाने की दिशा में रेलवे ने अहम कदम उठाया है। मंडल रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल के नेतृत्व में प्रयागराज मंडल के 10 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर मोबाइल चार्जिंग कियोस्क लगाने हेतु पांच वर्षों का अनुबंध दिया गया है। इस योजना के तहत प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल सहित 10 स्टेशनों पर कुल 124 चार्जिंग कियोस्क स्थापित किए जाएंगे। अनुबंध 13 मार्च 2026 से 12 मार्च 2031 तक प्रभावी रहेगा। इससे यात्रियों को चार्जिंग सुविधा मिलेगी और रेलवे को लगभग 1.25 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा।

