January 28, 2026

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सरू में पांच दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ

0

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सरू में पांच दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ

रिपोर्ट अशोक कुमार, ब्यूरो चम्बा

चम्बा। आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सरू में पांच दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ हुआ यह कार्य शाला दिनांक 31/1/26 तक चलेगी इस कार्य शाला का शुभारम्भ करते हुए जिला उप शिक्षा निदेशक (गुणवत्ता ) एवं जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा श्री भाग सिंह जी ने बताया कि इस कार्यशाला में जिला चंबा के चार शिक्षा खण्डों चंबा ,हरदासपुर,मेहला और किआनी के ग्रीष्मकालीन स्कूलों के जे बी टी अध्यापक भाग ले रहे हैं क्योकि यह कार्यशाला प्री प्राइमरी शिक्षा से संबधित है इसलिए व्ही अध्यापक भाग ले रहे जो अपने स्कूलों में प्री प्राइमरी के बच्चों को पढ़ाते हैं ध्यान रहे कि वर्तमान में जिला चंबा में 846 प्राइमरी स्कूलों में प्री प्राइमरी की कक्षाएं चल रही हैं और लगभग 12000 बच्चे प्री प्राइमरी की तीन कक्षायों नर्सरी एल के जी और यू के जी में शिक्षा ग्रहण कर तरहे हैं I


इस कार्यशाला में 120 अध्यापक भाग ले रहे हैं और दो बैचस में दी जा रही है I ट्रेनिंग के विषयों के बारे में जानकारी देते हुए जिला प्री प्राइमरी समन्वयक ओंकार वर्मा ने बताया कि इन पांच दिनों में इन अध्यापकों को प्री स्कूल पाठ्यक्रम , कक्षा – कक्ष की प्रक्रिया ,बच्चों के सर्वांगीण विकास के सौपान, स्वास्थ्य एवं पौषण , हिम वाटिका प्लानर , गणित व् अंग्रेजी की बुनियादी समझ , एडमिशन व् असेसमेंट , रिपोर्ट कार्ड आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी , स्त्रोत व्यक्ति जिन्होंने राज्य स्तर पर प्रशिक्षण हासिल किया है उनमें अरविन्द ठाकुर प्रवक्ता गणित डाइट , राजेश कुमार ,राकेश कुमार , राम सिंह ,ब्रिज भूषण, इंदिरा भूषण और प्रथम संस्था से संदीप ,मंजू ,उमेश और भूपेंदर अपनी सेवाएं दे रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *