January 27, 2026

ऐतिहासिक आयोजन होगा बाबा बागेश्वर की हनुमंत कथा

0

 

ऐतिहासिक आयोजन होगा बाबा बागेश्वर की हनुमंत कथा

प्रयागराज। आयोजन की सफलता के लिए पार्षद एवं महानगर के सभी धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के साथ बैठक की गई प्रयाग उत्थान समिति के द्वारा बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा की आयोजन समिति की बैठक मुंशी राम प्रसाद के बगिया नारायण वाटिका में आयोजित की गई इस अवसर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसरवानी ने आयोजन को सफल बनाने के लिए नगर निगम के पार्षदों एवं नगर के सभी धार्मिक सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक करते हुए कहा कि प्रयाग उत्थान समिति के अध्यक्ष डॉ उदय प्रताप सिंह के संयोजन में
7 मार्च को होने वाले बाबा बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री
जी का हनुमंत कथा प्रयागराज वासियों के लिए ऐतिहासिक क्षण होगा और इस आयोजन को सफलता की गति देने का काम प्रयागराज के हर नागरिक
को निभानी होगी उन्होंने कहा कि यह आयोजन वास्तव में हिंदू कुंभ के रूप में जाना जाएगा
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समिति के अध्यक्ष डॉ उदय प्रताप सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कई जिले से लोग आएंगे और लगभग 5 लाख लोगों का एकत्रीकरण होगा उन्होंने कहा कार्यक्रम की सफलता के लिए
समिति के 1000 कार्यकर्ता एवं सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों को लोगों को जोड़ा गया है इस कार्यक्रम में प्रदेश के कई मंत्री क्षेत्र के समस्त जन-प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे उन्होंने कहा कि 7 मार्च को श्री हनुमंत कथा की मंगल कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसमें बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री शामिल रहेंगे मंगल कलश यात्रा का रूट मार्ग निर्धारित कर दिया गया है जगह-जगह पर मंगल कलश यात्रा का भव्य स्वागत एवं मंच लगाकर किया जाएगा
इस अवसर पर समिति के महामंत्री अभिषेक ठाकुर ने
सभी को कार्यक्रम की योजना से अवगत कराया और कहा कि
कार्यक्रम के आमंत्रण के लिए जन-जन तक कैलेंडर के माध्यम से आमंत्रित किया जाएगा
इस अवसर पर कुमार नारायण, पत्थरचट्टी रामलीला कमेटी के व्यवस्थापक धर्मेंद्र भैया जी, पजावा रामलीला कमेटी के मंत्री सचिन, पूर्व उपमहापौर मुरारी लाल अग्रवाल जय त्रिवेणी जयप्रदा आज के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, लोकनाथ मिलन संघ के अध्यक्ष निखिल पांडे, मुट्ठीगंज रोशनी कमेटी अध्यक्ष सतीश चंद्र केसरवानी ने कार्यक्रम की सफलता को लेकर अपने विचार रखें
संचालन समिति के उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने किया
इस अवसर पार्षद किरन जायसवाल ,सुनीता चोपड़ा नीरज गुप्ता ,सतीश केसरवानी, रुद्रसेन जायसवाल, राकेश जायसवाल, ओपी द्विवेदी, आशीष द्विवेदी,शिवम अग्रहरी,रोशनी अग्रवाल, मंजूषा सिंह, अभिलाष केसरवानी शत्रुघ्न जायसवाल, सुशील जैन,आदि समिति के सैकड़ो कार्यकर्ता एवं रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *