महिला कल्याण समिति/प्रयागराज मण्डल ने मनाया 77 वाँ गणतंत्र दिवस
महिला कल्याण समिति/प्रयागराज मण्डल ने मनाया 77 वाँ गणतंत्र दिवस

दिनांक 26 जनवरी, 2026 को प्रयागराज मण्डल की महिला कल्याण समिति द्वारा संचालित विद्यालय बाल वाटिका में 77 वाँ गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह, गरिमा एवं देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। । इस अवसर पर महिला कल्याण संगठन की उपाध्यक्षा श्रीमती तरुणा प्रकाश , श्रीमती गुलशन वारिस एवं श्रीमती प्रज्ञा दीपक कुमार ने बाल वाटिका में बच्चों के साथ ध्वजारोहण किया । इस अवसर पर महिला कल्याण समिति की सदस्या श्रीमती निहारिका सिंह श्रीमती अनुश्री एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ। ध्वज को सलामी दी गई तथा राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने भारतीय संविधान की महत्ता, लोकतांत्रिक मूल्यों एवं महिला सशक्तिकरण में संविधान की भूमिका पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा इंग्लिश एवं हिंदी में शानदार भाषण, मनमोहक नृत्य एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गईं, जिनमें देशभक्ति गीत एवं प्रेरणादायक वक्तव्य शामिल रहे । समिति की ओर से यह संदेश दिया गया कि राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों के प्रति जागरूक रहना हम सभी का कर्तव्य है । अंत में सभी उपस्थित जनों ने देश की एकता, अखंडता एवं सामाजिक समरसता बनाए रखने का संकल्प लिया ।
इस मौके पर विगत वर्ष में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी, अधिक उपस्थिति वाले विद्यार्थी एवं साफ सफाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया गया । इस अवसर पर कर्मचारी एवं उनके परिवार के सद्स्य उपस्थित रहे ।

