गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे कृषि एवं पशुपालन मंन्त्री प्रोफेसर चंद्र कुमार
गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे कृषि एवं पशुपालन मंन्त्री प्रोफेसर चंद्र कुमार

रिपोर्ट अशोक कुमार, ब्यूरो चम्बा
चम्बा। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह में कृषि एवं पशुपालन मंत्री, हिमाचल प्रदेश सरकार, प्रोफेसर चंद्र कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह ऐतिहासिक चौगान, चंबा में हर्षोल्लास एवं धूमधाम से आयोजित किया जाएगा।
कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रोफेसर चंद्र कुमार 25 जनवरी की सांय चंबा पहुंचेंगे तथा उनका रात्रि ठहराव परिधि गृह, चंबा में रहेगा।
26 जनवरी को वह चौगान नंबर-1 में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम के उपरांत दोपहर बाद वे चंबा से ज्वाली (जिला कांगड़ा) के लिए प्रस्थान करेंगे।

