ऑपरेशन ‘जीवन रक्षा’ के तहत रेलवे सुरक्षा बल की तत्परता से वृद्ध यात्री की जान बची

आज दिनांक 24.01.2026 को प्लेटफार्म संख्या 03 पर गाड़ी संख्या 22178 के आगमन (समय 13:02 बजे) के उपरांत प्रस्थान (समय 13:10 बजे) के दौरान एक वृद्ध यात्री कोच में चढ़ने का प्रयास कर रहे थे। चढ़ते समय उनका हाथ कोच के दरवाजे के हैंडल से फिसल गया, जिससे वे गाड़ी एवं प्लेटफार्म के मध्य गिर पड़े।
घटना के समय ऑन-ड्यूटी रेलवे सुरक्षा बल के कांस्टेबल संतोष कुमार यादव ने अत्यंत सतर्कता, साहस एवं तत्परता का परिचय देते हुए तत्काल कार्रवाई की और गिरे हुए यात्री को सुरक्षित पकड़कर बाहर निकाल लिया, जिससे उनकी जान बच गई।
उक्त वृद्ध यात्री का नाम मोहनलाल श्रीवास्तव, पुत्र स्वर्गीय कामता प्रसाद, उम्र 59 वर्ष, निवासी शास्त्री नगर, मानिकपुर, चित्रकूट है। वे माघ मेला स्नान हेतु आए थे तथा प्रयागराज छिवकी से मानिकपुर जाना था। प्राथमिक जांच में उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई तथा वे अपनी अग्रिम यात्रा के लिए प्रस्थान कर गए।
रेल प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि वे अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु चलती ट्रेन में चढ़ने एवं उतरने का प्रयास न करें। यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन के पूर्णतः रुकने के पश्चात ही ट्रेन में चढ़ें एवं उतरें, जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।

