January 25, 2026

आईटीआई व 12वीं पास युवाओं को सीपेट बद्दी में प्रवेश हेतु कार्ययोजना तैयार करें: उपायुक्त

0

आईटीआई व 12वीं पास युवाओं को सीपेट बद्दी में प्रवेश हेतु कार्ययोजना तैयार करें: उपायुक्त

रिपोर्ट अशोक कुमार, ब्यूरो चम्बा

एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर बद्दी दे रहा रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण: उपायुक्त

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने कहा कि केन्द्रीय पेट्रोकेमिकल्स अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सीपेट), बद्दी द्वारा प्लास्टिक्स टेक्नोलॉजी एवं मोल्ड टेक्नोलॉजी से जुड़े डिप्लोमा व पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया आरंभ की गई है। उन्होंने बताया कि सीपेट बद्दी, भारत सरकार के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के अधीन एक प्रतिष्ठित संस्थान है, जो युवाओं को तकनीकी शिक्षा देकर रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर प्रदान करता है।
उपायुक्त ने उपनिदेशक उच्च शिक्षा एवं सभी आईटीआई प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए कि जरूरतमंद व मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति तथा मुख्यमंत्री सुख शिक्षा व सुख आश्रय योजनाओं के तहत सीपेट में प्रवेश हेतु प्रोत्साहित किया जाए और इसके लिए कार्ययोजना तैयार की जाए।
बैठक में एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर, बद्दी द्वारा युवाओं को एक माह का औद्योगिक एवं ऑन-जॉब प्रशिक्षण प्रदान करने पर भी चर्चा की गई।
बैठक में जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान, जिला कार्यक्रम अधिकारी कमल किशोर, उपनिदेशक उच्च शिक्षा पुनीत महाजन तथा प्रधानाचार्य आईटीआई चंबा विपिन शर्मा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे