संगम तट पर गूंजा देशभक्ति का सुर: वंदे मातरम् के 150 वर्ष पर सेना का भव्य मिलिट्री बैंड कॉन्सर्ट
संगम तट पर गूंजा देशभक्ति का सुर: वंदे मातरम् के 150 वर्ष पर सेना का भव्य मिलिट्री बैंड कॉन्सर्ट

प्रयागराज के संगम तट पर देशभक्ति की गूंज सुनाई दी, जब सेना की शानदार मिलिट्री बैंड कॉन्सर्ट ने माहौल को राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग दिया. वंदे मातरम् के 150 वर्ष और आगामी गणतंत्र दिवस समारोहों के उपलक्ष्य में मुख्यालय पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश सब एरिया की ओर से गंगा पंडाल में भव्य आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में 1 सिग्नल ट्रेनिंग सेंटर की मिलिट्री बैंड और 39 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर की पाइप बैंड ने दमदार प्रस्तुति दी. देशभक्ति धुनों और सैन्य संगीत की सटीक तालमेल ने दर्शकों का मन मोह लिया. करीब एक हजार से अधिक नागरिकों की मौजूदगी ने यह दिखाया कि सेना और आम लोगों के बीच जुड़ाव कितना मजबूत है. संगम की पवित्र पृष्ठभूमि में हुआ यह आयोजन देश की विरासत, एकता और गर्व का जीवंत प्रतीक बन गया..
#Prayagraj
#IndianArmy

