चंबा मे बर्फबारी से लदे पहाड़ किसानों, बागवानों, पर्यटकों व स्थानीय लोगों का बर्फ के लिए इंतजार हुआ खत्म

रिपोर्ट अशोक कुमार, ब्यूरो चम्बा
हिमाचल प्रदेश: जिला चंबा में लंबे समय से बर्फबारी का इंतजार कर रहे किसानों, बागवानों, पर्यटकों व स्थानीय लोगों का इंतज़ार खत्म हुआ रात को बर्फ गिरते ही चंबा की खूबसूरत पहाडियां चांदी नूमा बन गई। इसके साथ भरमौर, पांगी, शिमला, मनाली और कुल्लू में शानदार बर्फबारी हुई है, कई जगहों पर 10-15 इंच तक बर्फ गिर चुकी है, जिससे पूरा क्षेत्र ‘मिनी कश्मीर’ जैसा दिख रहा है।

मौसम का पूर्वानुमान और अलर्ट:
मौसम विभाग ने आज के लिए कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
आने वाले दिनों में भी हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं की संभावना है, बिजली गिरने की भी चेतावनी है।
पर्यटकों के लिए खास:
बर्फबारी के कारण पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की रौनक बढ़ गई है, चंबा, डलहौज़ी, खज्जियार भरमौर, शिमला और मनाली जैसे स्थान सैलानियों के लिए स्वर्ग बन गए हैं।
भारी बर्फबारी के कारण कुछ पहाड़ी इलाकों में बिजली कटने और आवागमन में दिक्कत आने की खबरें भी हैं, इसलिए यात्रा की योजना बनाते समय मौसम की जानकारी लेना जरूरी है।
दिल्ली-एनसीआर: सुबह की बारिश ने मौसम को ठंडा कर दिया है, साथ ही हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं के साथ आंधी-तूफान की संभावना है।
हरियाणा-यूपी: इन राज्यों के कई इलाकों में भी बारिश हो रही है, चंडीगढ़, अंबाला और करनाल में अच्छी बारिश दर्ज की गई है।

