January 17, 2026

सिविल डिफेस ने संगम नोज पर स्नान करते अचेत चार श्रृद्धालुओ की बचाई जान

0

सिविल डिफेस ने संगम नोज पर स्नान करते अचेत चार श्रृद्धालुओ की बचाई जान

प्रयागराज जिलाधिकारी नियन्त्रक सिविल डिफेन्स के निर्देश पर संगम नोज श्रृद्धालुओ तीर्थ यात्रियो के सहयोग में सुबह 4 बजे से मुस्तैद । लगभग 5 बजे संगम घाट से स्नान कर कपड़े बदलती महिला जिसकी उर्म 30 वर्ष अचेत होकर गिर पड़ी वंही मौजूद चीफ वार्डन अनिल कुमार रेनू श्रीवास्तव संजीव बाजपेई डा शंशाक ओझा एल के अहेरवार ने तत्काल भीड़ को हटाटे हुए आर्म स्ट्रेचर ( हाथों के सहारे ) एम्बुलेस तक पहुंचाने में सहयोग किया डा शंशाक ने मरीज को कंबल में लपेट कर हाथं पैर के तलवो को मलने से होश में आई महिला जिन्हे एम्बुलेस से पास के चिकित्सा शिविर में भेजा गया । ऐसे ही तीन युवक क्रमश प्रातः 8 बजे, 9 व 10.30 बजे अचेत युवको को रेस्क्यू कर एम्बुलेंस द्वारा चिकित्सा शिविर भेजा गया। सिविल डिफेन्स के डा शंशाक ओझा ने बताया अचानक से ठंडा व गर्म होने के कारण होता है, नहाने के तुरन्त बाद गर्म कपड़े पहन कर ही पूजा पाठ दिया बत्ती करें । घटना के दौरान रवि शंकर द्विवेदी मार्कन्डेय राय सुनील गुप्ता आशीष बाजपेई बलबीर सिंह ने सहयोग किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे