January 17, 2026

कांग्रेस जिलाध्यक्ष से मिला NPS कर्मचारियों का प्रतिनिधि मंडल

0

कांग्रेस जिलाध्यक्ष से मिला NPS कर्मचारियों का प्रतिनिधि मंडल

रिपोर्ट अशोक कुमार, ब्यूरो चम्बा
NPS अध्यक्ष सुनील जरयाल की अगुवाई में NPS कर्मचारियों का प्रतिनिधि मंडल कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सुरजीत भरमौरी से मिला और कर्मचारियों से जुड़े बहुत से मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की इसके साथ जिला परिषदों और HPSEBL कर्मचारियों को पुरानी पेंशन, DA ,DA Arrear, Pay scale Arrear, कॉन्ट्रैक्ट आधार पर की गयी सेवा की गणना OPS के लिए करने बारे स्पष्ट आदेश सभी विभागों के विभागाध्यक्षों को करवाने, लंबित प्रमोशन सूचियों को शीघ्र निकलवाने, 15.05.2003 से पहले विज्ञापन वाले कर्मचारियों के NSDL से पैसा वापसी और 15.05.2003 से बाद वाले सभी NPS कर्मचारियों के 12000 करोड़ वापसी बारे भी विस्तृत चर्चा एवं कर्मचारियों के देय वित्तीय लाभों और OPS बहाली 2027 के बाद भी कायम रहे उस पर विस्तृत चर्चा हुई I जिलाध्यक्ष सुरजीत भरमौरी ने कर्मचारियों को आश्वासन देते हुए कहा है कि वो इन मुद्दों को माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुख्खू के पास रखेंगे और माननीय मुख्यमंत्री जी के आशिर्वाद से कर्मचारियों की हर मांगों का समाधान का प्रावधान प्रमुखता से करने का प्रयास करेंगे। नवनियुक्त कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सुरजीत भरमौरी ने कहा है कि हमारी सरकार कर्मचारियों के हर समस्या के समाधान को लेकर उनके साथ खड़ी है और आने वाले आगामी समय में सभी मसलों और समस्या का समाधान होगा और उनके हक को दिलवाने का पूर्ण प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे