55 दिन में इंसाफ: 6 साल की मासूम से दुष्कर्म के दोषी को मृत्युदंड, बांदा पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मिला ऐतिहासिक् फैसला

महिला अपराधों पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत बांदा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।

बाँदा। थाना कालिंजर क्षेत्र में 6 वर्षीय मासूम बच्ची से दुष्कर्म के जघन्य मामले में आरोपी को महज 55 दिनों के भीतर मृत्युदंड की सजा सुनाई गई है।
यह मामला 25 जुलाई 2025 का है, जब पूर्व परिचित आरोपी ने बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने घर ले जाकर वारदात को अंजाम दिया और गंभीर हालत में छोड़कर फरार हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस ने बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देश पर गठित टीमों ने 26 जुलाई को आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया।
फायरिंग के दौरान जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल हुआ और बाद में जेल भेजा गया।
मामले की विवेचना वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर की गई और 20 दिनों में चार्जशीट दाखिल की गई।
सशक्त अभियोजन के चलते 55 दिनों में कोर्ट ने आरोपी को दोषी ठहराते हुए मृत्युदंड और 25 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई।
पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम को बधाई देते हुए साफ संदेश दिया है कि
महिला अपराधों में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
बांदा पुलिस महिला और आमजन की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

